किशनगंज जिले में पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। गलगलिया थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक पिकअप वैन से 213 किलोग्राम गांजा बरामद किया। तस्करों ने गांजे को वैन में विशेष चैंबर बनाकर छिपाया हुआ था। इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 23 वर्षीय दीपक कुमार (पिता राधे राय) और 23 वर्षीय सोनू कुमार (पिता सियाराम राय) के रूप में हुई है। ये दोनों वैशाली जिले के फतेहपुर गांव के निवासी हैं। पश्चिम बंगाल नंबर वाला वैन जब्त पुलिस ने जिस पिकअप वैन को जब्त किया है, उसका नंबर WB 03D6052 है और यह पश्चिम बंगाल में पंजीकृत है। प्रारंभिक सूचना के अनुसार, इस गांजे को बड़ी मात्रा में अन्य राज्यों में सप्लाई करने के इरादे से ले जाया जा रहा था। यह कार्रवाई गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में एनएच 327 ई के समीप की गई। पुलिस टीम रात्रि गश्त के दौरान संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान उक्त पिकअप वैन को रोका गया। जांच में वैन के डाले में बने चैंबर में पैकेटों में भरा 213 किलोग्राम गांजा मिला। नशीले पदार्थों की तस्करी का बना प्रमुख मार्ग किशनगंज जिला नेपाल और पश्चिम बंगाल की सीमा से सटा होने के कारण नशीले पदार्थों की तस्करी का एक प्रमुख मार्ग बन गया है। यहां से गांजा, शराब और अन्य मादक पदार्थों की तस्करी अक्सर होती रहती है। हाल के महीनों में पुलिस ने इस क्षेत्र में कई बड़ी कार्रवाइयां कर भारी मात्रा में गांजा जब्त किया है। यह क्षेत्र अंतरराज्यीय तस्करों के लिए एक ट्रांजिट पॉइंट के रूप में उपयोग होता है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह गांजा कहां से लाया गया था और इसकी अंतिम सप्लाई कहां होनी थी। साथ ही, इस तस्करी नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की तलाश भी की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/cfdipaY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply