DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

किशनगंज में 14 पुड़िया स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार:पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ की सख्त कार्रवाई

किशनगंज सदर थाना क्षेत्र में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पुलिस ने कैलाश चौक के पास से एक युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान 26 वर्षीय फागू चौहान के रूप में हुई है, जो तेउसा चौहान बस्ती, वार्ड नंबर 15 का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस ने उसके कब्जे से 14 पुड़िया स्मैक जैसा मादक पदार्थ और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई इस संबंध में जानकारी देते हुए किशनगंज सदर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन ने बताया कि पुलिस को स्थानीय मुखबिर से कैलाश चौक इलाके में नशे की तस्करी को लेकर पुख्ता सूचना मिली थी। सूचना के बाद पुलिस टीम ने इलाके में सादी वर्दी में निगरानी शुरू की। कुछ ही देर में संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त एक युवक पर पुलिस की नजर पड़ी, जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। तलाशी में बरामद हुई स्मैक पुलिस द्वारा की गई तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 14 छोटे-छोटे पुड़िया में पैक स्मैक जैसा मादक पदार्थ बरामद हुआ। इसके अलावा एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है, जिसकी जांच की जा रही है। पुलिस का मानना है कि मोबाइल फोन से नशा तस्करी के नेटवर्क से जुड़े कई अहम सुराग मिल सकते हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने नशा बेचने की बात स्वीकार की है, हालांकि वह किन लोगों के संपर्क में था और कहां से नशा लाता था, इसकी विस्तृत जांच की जा रही है। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज बरामदगी के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया है। थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन ने स्पष्ट किया कि नशे के कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। चाहे वह छोटा तस्कर हो या बड़ा, सभी पर समान रूप से सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों ने की पुलिस कार्रवाई की सराहना कैलाश चौक और आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई का स्वागत किया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि नशे की वजह से इलाके के कई युवा गलत रास्ते पर जा रहे हैं और उनका भविष्य बर्बाद हो रहा है। एक स्थानीय दुकानदार ने कहा कि पुलिस की सक्रियता से लोगों में भरोसा बढ़ा है। व्यापारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी पुलिस टीम को बधाई देते हुए कहा कि अगर इसी तरह लगातार कार्रवाई होती रही, तो इलाके से नशे का कारोबार काफी हद तक खत्म किया जा सकता है। युवाओं को जकड़ रहा नशे का जाल किशनगंज जैसे सीमावर्ती जिले में नशे की समस्या पिछले कुछ वर्षों में गंभीर रूप लेती जा रही है। स्मैक और अन्य मादक पदार्थों की आसान उपलब्धता ने युवाओं को तेजी से अपनी चपेट में लिया है। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि छोटे-छोटे तस्करों के जरिए बड़े नेटवर्क काम कर रहे हैं, जिन तक पहुंचने के लिए लगातार कड़ियां जोड़ी जा रही हैं। बड़े नेटवर्क पर पुलिस की नजर पुलिस का कहना है कि यह गिरफ्तारी नशा तस्करी के पूरे नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में एक अहम कदम है। पिछले कुछ महीनों में किशनगंज थाना क्षेत्र में नशे के खिलाफ कई सफल छापेमारी की गई हैं, जिससे तस्करों में खलबली मची हुई है। पुलिस अब उन “बड़ी मछलियों” पर नजरें गाड़े हुए है, जो पर्दे के पीछे रहकर इस अवैध धंधे को संचालित कर रही हैं। अभियान जारी रहने का दावा थानाध्यक्ष ने कहा कि नशे के खिलाफ यह अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा। आम लोगों से भी अपील की गई है कि यदि उन्हें नशे के कारोबार से जुड़ी कोई भी सूचना मिले, तो तुरंत पुलिस को अवगत कराएं। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। कुल मिलाकर, किशनगंज पुलिस की यह कार्रवाई न केवल एक तस्कर की गिरफ्तारी तक सीमित है, बल्कि यह संदेश भी देती है कि नशे के खिलाफ जंग में पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है और समाज को इस बुराई से मुक्त करने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।


https://ift.tt/zkHRuq6

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *