DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

किशनगंज में 11 KV तार चोरी का खुलासा:पांच आरोपी अरेस्ट , चोरी के तार बरामद ;एफआईआर दर्ज

किशनगंज जिले में 11 केवी विद्युत तार चोरी के चार मामलों का खुलासा हुआ है। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के तार और अन्य सामान बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार, पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र में 11 और 21 दिसंबर 2025 को तथा पोठिया थाना क्षेत्र में 11 और 26 दिसंबर 2025 को रात के समय अज्ञात चोरों ने 11 केवी विद्युत तार काटकर चोरी कर ली थी। इन घटनाओं के संबंध में पहाड़कट्टा और पोठिया थानों में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। मामलों की गंभीरता को देखते हुए, किशनगंज पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2, किशनगंज के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। विशेष टीम ने तकनीकी अनुसंधान और खुफिया जानकारी के आधार पर पता लगाया कि कुछ अपराधी चोरी के तार बेचने के इरादे से एक मालवाहक टेम्पो से इस्लामपुर की ओर जा रहे हैं। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने सैयद आलम (22), जाबेर आलम (24) और अब्दुल रहीम (50) को गिरफ्तार किया। ये तीनों पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के खोखसाबाड़ी और सातमेरी के निवासी हैं। इन तीनों की निशानदेही पर जहांगीर अंसारी (35) और भुटो अंसारी (38) को भी गिरफ्तार किया गया। ये दोनों पोठिया थाना क्षेत्र के सिमलबाड़ी के रहने वाले हैं। सभी पांचों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लगभग 220 मीटर चोरी के तार के पांच बंडल, तार के पोल पर चढ़ने वाला लोहे का चप्पल (एक जोड़ी), एक मालवाहक टेम्पो (रजि. नं. BR7P1964) और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। मामले की आगे की जांच जारी है। इस टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2, किशनगंज श्री मंगलेश कुमार सिंह, अंचल पुलिस निरीक्षक, ठाकुरगंज पु०नि० पंकज कुमार पंथ, थानाध्यक्ष, पोठिया थाना पु०नि० अंजय अमन और थानाध्यक्ष, पहाड़कट्टा थाना पु०अ०नि० फूलेन्द्र कुमार शामिल थे।


https://ift.tt/9X3vMnU

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *