किशनगंज बस स्टैंड के पास स्मैक मामले में 2 महिलाओं सहित 4 लोगों के खिलाफ सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने इस कार्रवाई में कुल 8.1 ग्राम स्मैक जब्त किया है। गिरफ्तार की गई महिलाओं की पहचान चांदनी देवी और बंटी खातून के रूप में हुई है। इस मामले में चिंटू पांडे और विवेक झा के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस कांड के अनुसंधान में जुट गई है। इससे पहले, सदर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस ने बस स्टैंड रेलवे लाइन के पास रात्रि में भी छापेमारी की थी। गुजरने वाले गाड़ियों की भी तलाशी ली हालांकि, छापेमारी के दौरान आरोपी मौके से फरार हो गए थे। पुलिस टीम करीब एक घंटे तक वहां मौजूद रही और आसपास तलाशी अभियान चलाती रही। इस दौरान वहां से गुजरने वाले गाड़ियों की भी तलाशी ली गई। इस कार्रवाई के बाद स्मैक का अवैध कारोबार करने वालों के बीच हड़कंप मच गया है। सदर थाना पुलिस ने रविवार को स्मैक के विरुद्ध एक विशेष अभियान चलाया था। पुलिस ने 22 पुड़िया स्मैक जब्त किया सदर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार रंजन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बस स्टैंड रेलवे लाइन के समीप यह कार्रवाई की थी। इस दौरान पुलिस ने 22 पुड़िया स्मैक जब्त किया था और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया था, जो बस स्टैंड रेलवे लाइन के पास झोपड़ीनुमा घर में रह रही थीं।
https://ift.tt/FQ0CuR4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply