किशनगंज जिले के सरकारी स्कूलों में शौचालय सफाई कार्य में करोड़ों रुपए का घोटाला सामने आया है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय रखरखाव और सफाई के लिए नियुक्त गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) पर करोड़ों रुपए के गबन का आरोप है। इस मामले का खुलासा ठाकुरगंज के जदयू विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने किया है। विधायक गोपाल अग्रवाल ने बताया कि जिला शिक्षा विभाग ने कुछ चुनिंदा एनजीओ को स्कूलों के शौचालय सफाई का ठेका दिया था। इन एनजीओ को प्रति माह लाखों रुपए का भुगतान किया जा रहा था। हालांकि, जमीनी हकीकत यह है कि अधिकांश स्कूलों में शौचालयों की सफाई बिल्कुल नहीं हुई है। कई स्कूलों में तो शौचालय वर्षों से बंद पड़े हैं, फिर भी उनके बिल पास कर भुगतान किया जा रहा था। गोपाल अग्रवाल ने दावा किया कि हाल ही में एक सरकारी स्कूल में आयोजित प्रधानाध्यापकों की बैठक में यह मुद्दा प्रमुखता से उठा। सफाई किए बिना जमा किए जा रहे बिल कई प्रधानाध्यापकों ने स्पष्ट रूप से बताया कि संबंधित एनजीओ ने सालों से एक बार भी सफाई नहीं की, लेकिन हर महीने पूरे बिल जमा किए जा रहे थे। विधायक ने जिलाधिकारी और शिक्षा मंत्री से इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह केवल भ्रष्टाचार नहीं, बल्कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। अग्रवाल ने आगे कहा, “शौचालय गंदे होने के कारण बच्चे, खासकर बालिकाएं, स्कूल आना छोड़ रही हैं। करोड़ों रुपए का गबन कर लिया गया, लेकिन एक भी शौचालय साफ नहीं हुआ। दोषियों पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए।” यह घोटाला स्वच्छ भारत अभियान के कार्यान्वयन पर सवाल उठाता है। अब देखना होगा कि जिला प्रशासन और राज्य सरकार इस गंभीर मामले में क्या कार्रवाई करती है।
https://ift.tt/XVpTorP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply