किशनगंज में शनिवार को एक सड़क हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। बहादुरगंज थाना क्षेत्र के खर्सेल मुख्य मार्ग पर एक अनियंत्रित ट्रैक्टर पलट गया, जिससे यह दुर्घटना हुई। जानकारी के अनुसार, यह घटना मोहम्मदनगर पंचायत के खर्सेल मुख्य मार्ग पर हुई। ट्रैक्टर चालक खेत में जोतकर वापस आ रहा था, तभी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। लोगों ने घायल को तुरंत पहुंचाया अस्पताल ट्रैक्टर पलटने से चालक उसके नीचे दब गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। घायल चालक को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पौआखाली ले जाया गया। वहां उसकी हालत नाजुक देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हालांकि, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसने अपना दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान मोहम्मदनगर पंचायत के वार्ड संख्या 4, शिवगंज बालूवाड़ी निवासी फलाजुल अंसारी के बेटे मोहम्मद शफीक अंसारी के रूप में हुई है। प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर किया रेफर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पौआखाली की डॉक्टर माधवी कुमारी ने बताया कि घायल युवक को प्राथमिक उपचार और ऑक्सीजन देने के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया था। गांव वालों से मिली जानकारी के अनुसार, उसे हायर सेंटर ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई थी। वही इस घटना के बाद परिजनों के साथ साथ इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार करते हुए शव का सुपर्द ए खाक करने के लिए घर लेकर चले गए।
https://ift.tt/clHTCXw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply