किशनगंज शहर के कलटैक्स चौक क्षेत्र से एक विवाहित युवती भागरती कुमारी पिछले छह दिनों से लापता है। युवती की मां सावित्री देवी ने सदर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने अज्ञात व्यक्ति पर अपहरण की आशंका जताई है। पति मजदूरी के सिलसिले में गए हैं हैदराबाद शिकायत के अनुसार भागरती कुमारी का विवाह किशनगंज शहर के वार्ड नंबर-9 निवासी पन्ना लाल से हिंदू रीति-रिवाज से हुआ था। उनके पति पन्ना लाल मजदूरी के सिलसिले में हैदराबाद गए हुए हैं। 18 नवंबर 2025 को सुबह करीब 9 बजे भागरती अपनी मां सावित्री देवी को बताकर घर से निकली थी कि वह किशनगंज स्थित अपने ससुराल जाकर एलआईसी की किस्त जमा करने जा रही है। कलटैक्स चौक पहुंच भागरती ने मां को किया फाेन मां के अनुसार कलटैक्स चौक पहुंचने के बाद भागरती ने फोन करके सूचना दी थी कि वह पहुंच गई है, लेकिन इसके कुछ देर बाद ही उसका मोबाइल फोन बंद हो गया। तब से उसका कोई पता नहीं चल सका है। परिजनों ने भागरती के ससुराल वालों से संपर्क किया, जिन्होंने बताया कि वह उनके घर नहीं आई थी। मां सावित्री देवी ने 20 नवंबर को दोबारा ससुराल जाकर तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। परिवार ने शहर के विभिन्न इलाकों, रिश्तेदारों, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर भी खोजबीन की, लेकिन युवती का कोई अता-पता नहीं चला। पुलिस मोबाइल सीडीआर की लोकेशन कर रही ट्रेस मां सावित्री देवी ने पुलिस को दी शिकायत में आशंका व्यक्त की है कि उनकी बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर या जबरन अपहरण कर ले गया है। उन्होंने पुलिस से त्वरित कार्रवाई कर बेटी को ढूंढने की गुहार लगाई है। थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन ने बताया कि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। पुलिस मोबाइल नंबर की सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) और लोकेशन ट्रेस करने के साथ-साथ आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।
https://ift.tt/DFXzKrp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply