किशनगंज महिला थाने में दिल्ली से आई एक विवाहिता ने अपने प्रेमी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। साथ ही उसके परिवार के छह अन्य सदस्यों पर गलत तरीके से छूने का भी आरोप लगाया है। पीड़िता की लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। आरोपियों में प्रेमी, उसके पिता, चाचा और परिवार की महिलाएं शामिल हैं। महिला दिल्ली की एक कार्टून फैक्ट्री में करती थी मजदूरी पीड़िता मूल रूप से अररिया के पलासी थाना क्षेत्र की निवासी है और दिल्ली में एक कार्टून फैक्ट्री में मजदूरी करती थी। उसने आरोप लगाया है कि दो महीने पहले उसी फैक्ट्री के पास काम करने वाले राहुल कुमार खतवे (19 वर्ष) ने रात में उसके कमरे में घुसकर चाकू की नोक पर उससे बलात्कार किया। इसके बाद राहुल ने शादी का झांसा देकर लगातार उसका शारीरिक शोषण किया। युवक ने जम्मू में मौसी के घर भी किया दुष्कर्म पीड़िता के अनुसार, राहुल उसे पहले जम्मू स्थित अपनी मौसी के घर ले गया, जहां भी उसने दुष्कर्म किया। बाद में वह उसे किशनगंज के टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र के फारबाड़ी गांव स्थित अपने घर ले आया। यहां भी उसके साथ लगातार गलत काम किया गया। जब पीड़िता ने राहुल से शादी की बात की, तो 28 अक्टूबर की रात राहुल सहित उसके पूरे परिवार ने उसके कमरे में घुसकर उस पर सामूहिक हमला कर दिया। पीड़िता ने बताया कि रात करीब 9 बजे राहुल कुमार खतवे, उसके पिता लक्ष्मण खतवे (45), चाचा कमल खतवे (40), कलेश खतवे (35), संजय खतवे (25), सोना देवी (45) और सुलेखा देवी (सभी फारबाड़ी गांव निवासी) उसके कमरे में घुसे। गाली-गलौज और मारपीट करने का लगाया आरोप पीड़िता के अनुसार, सभी आरोपियों ने मिलकर गाली-गलौज की, मारपीट की, उसके हाथ-पैर पकड़कर कपड़े फाड़े और बारी-बारी से छाती दबाने व बलात्कार का प्रयास किया। आरोपियों ने उससे कहा, “हम सब तुम्हारे पति बनेंगे।” इस दौरान शोर मचाने पर गांव वाले मौके पर पहुंचे, जिससे उसकी जान बची। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा महिला थाना प्रभारी सुनता कुमारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर राहुल कुमार खतवे और छह अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित जांच शुरू कर दी गई है। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है।
https://ift.tt/QgalBo1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply