किशनगंज में पिछले तीन दिनों से पड़ रही भीषण ठंड के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। इसी को देखते हुए, गरीबों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से बुधवार को जिला प्रशासन और रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा रेलवे स्टेशन परिसर में कंबल वितरित किए गए। इस कंबल वितरण कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी विशाल राज, रेड क्रॉस सोसायटी के चेयरमैन डॉ. इच्छित भारत और सचिव आभास साहा उपस्थित थे। इस दौरान सैकड़ों जरूरतमंद लोगों को कंबल प्रदान किए गए। रेड क्रॉस सोसाइटी हर साल करती है कंबल वितरण जिला पदाधिकारी विशाल राज ने बताया कि रेड क्रॉस सोसायटी हर साल कंबल वितरण करती है, और इसी कड़ी में इस बार भी कंबल बांटे जा रहे हैं। उन्होंने जिलेवासियों से ठंड में सावधानी बरतने की अपील की और जानकारी दी कि अलाव की व्यवस्था भी की जा रही है। 150 कंबल किए गए वितरित रेड क्रॉस सोसायटी के चेयरमैन डॉ. इच्छित भारत ने बताया कि लगभग 150 कंबल वितरित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता महिलाओं और बच्चों को कंबल उपलब्ध कराना है, और भविष्य में भी वितरण जारी रहेगा। डॉ. भारत ने जिलेवासियों से भी अपील की कि वे इस नेक कार्य में आगे आएं और गरीबों को राहत पहुंचाने के लिए कंबल वितरित करें। कंबल मिलने के बाद जरूरतमंदों के चेहरों पर खुशी साफ दिखाई दी।
https://ift.tt/3symtSa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply