किशनगंज शहर के कालूचौक इलाके में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक अवैध दवा दुकान पर छापेमारी की। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम भी मौके पर मौजूद रही। छापेमारी में बड़ी मात्रा में एक्सपायरी दवाइयां जब्त की गईं, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ड्रग इंस्पेक्टर राजकुमार रंजन ने कैमरे पर जानकारी देने से इनकार करते हुए कहा कि वह अधिकृत नहीं हैं और वरीय पदाधिकारी ही इस संबंध में जानकारी देंगे। हालांकि, बाद में उन्होंने बताया कि संबंधित दवा दुकान बिना किसी वैध ड्रग लाइसेंस के चलाई जा रही थी। विशेष टीम का गठन कर की गई छापेमारी थानाप्रभारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग को दुकान के अवैध संचालन की सूचना दी गई थी। इसके बाद एक विशेष टीम का गठन कर यह छापेमारी की गई। जांच के दौरान दुकान का मालिक मौके पर मौजूद नहीं था। दुकान में केवल एक व्यक्ति बाला कुमार मिला, जिसने बताया कि दुकान के मालिक नहीं है। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि जब दुकान के मालिक से फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने लाइसेंस नहीं होने की बात स्वीकार की। इसके बाद विभागीय टीम ने दुकान में रखी एक्सपायरी दवाइयों को जब्त कर लिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिना लाइसेंस दवा दुकान चलाना कानूनन अपराध है और इससे लोगों की सेहत को गंभीर खतरा हो सकता है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस मामले में संबंधित दुकानदार के खिलाफ न्यायालय द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि वे दवाइयां केवल लाइसेंस प्राप्त दुकानों से ही खरीदें।
https://ift.tt/5rFvtGz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply