किशनगंज के ठाकुरगंज में एक सरकारी चिकित्सक की प्रतिष्ठा धूमिल करने और भ्रामक पोस्ट वायरल करने के आरोप में स्थानीय पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। ठाकुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अखलाकुर्रहमान की शिकायत पर एक फेसबुक न्यूज ग्रुप के मुख्य एडमिन और पोस्टकर्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। कहा, इन पोस्ट्स से पेशेवर प्रतिष्ठा को पहुंच रही थी क्षति डॉ. अखलाकुर्रहमान ने बताया कि उनके नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ‘फेसबुक न्यूज’ ग्रुप में उनकी छवि खराब करने वाली तथ्यहीन, भ्रामक और आपत्तिजनक पोस्ट की जा रही थीं। इन पोस्ट्स से उनकी व्यक्तिगत और पेशेवर प्रतिष्ठा को गंभीर क्षति पहुंच रही थी। इसके बाद डॉ. अखलाकुर्रहमान ने ठाकुरगंज थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की और मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करने का दिया आश्वासन थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी एडमिन की पहचान करने और उनके खिलाफ डिजिटल साक्ष्य जुटाने का काम जारी है। पुलिस ने आश्वासन दिया कि जल्द ही विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि ‘फेसबुक न्यूज’ ग्रुप सीमांचल क्षेत्र में काफी लोकप्रिय है और लाखों सदस्य इससे जुड़े हैं। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों और नकली प्रोफाइल के दुरुपयोग को लेकर एक बार फिर बहस छिड़ गई है।
https://ift.tt/b6APYXs
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply