नेपाल सीमा से सटे किशनगंज जिले में पशु तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय नजर आ रही है। इसी कड़ी में एक बार फिर बड़ी कार्रवाई सामने आई है। पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर पाठामारी थाना पुलिस ने SSB गणेश टोला कैंप के जवानों के साथ संयुक्त अभियान चलाकर 6 बैलों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई, हालांकि अंधेरे और मौके का फायदा उठाकर तस्कर फरार हो गए। गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई पुलिस सूत्रों के अनुसार, पाठामारी थाना क्षेत्र से नेपाल की ओर मवेशियों को ले जाए जाने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पाठामारी थाना पुलिस और SSB गणेश टोला कैंप की टीम ने संयुक्त रूप से इलाके में घेराबंदी की। इसी दौरान संदिग्ध हालत में ले जाए जा रहे 6 बैल बरामद किए गए। पुलिस और SSB की मौजूदगी भांपते ही तस्कर पशुओं को छोड़कर मौके से फरार हो गए। सुरक्षित स्थान पर रखे गए जब्त बैल कार्रवाई के बाद जब्त किए गए सभी 6 बैलों को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है। पशुओं की देखभाल की व्यवस्था की गई है ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो। पुलिस ने बताया कि मामले में पशु क्रूरता निवारण अधिनियम समेत अन्य संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। फरार तस्करों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी शुरू कर दी गई है। नेपाल सीमा होने से बढ़ती है तस्करी की चुनौती किशनगंज जिला नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटा हुआ है, जिसके कारण यहां से बैल, गाय और अन्य मवेशियों की तस्करी की घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं। तस्कर सीमावर्ती इलाकों के जंगल, कच्चे रास्तों और नदी-नालों का सहारा लेकर मवेशियों को सीमा पार पहुंचाने की कोशिश करते हैं। यही वजह है कि पशु तस्करी यहां पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है। एसपी के निर्देश पर चल रहा विशेष अभियान पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने जिले में अपराध नियंत्रण और सीमा सुरक्षा को लेकर विशेष अभियान चला रखा है। इस अभियान के तहत SSB के साथ समन्वय बढ़ाया गया है और नियमित रूप से संयुक्त गश्त व कार्रवाई की जा रही है। हालिया कार्रवाई इसी रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है। पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में भी ऐसे अभियानों को और तेज किया जाएगा। पहले भी हो चुकी हैं बड़ी बरामदगियां यह कोई पहला मौका नहीं है जब किशनगंज में पशु तस्करी के खिलाफ कार्रवाई हुई हो। इससे पहले भी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्जनों मवेशियों को तस्करों से मुक्त कराया जा चुका है। कई मामलों में पुलिस ने तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा है। बावजूद इसके, तस्करी का नेटवर्क पूरी तरह खत्म नहीं हो सका है, जिस पर अब प्रशासन सख्ती से लगाम लगाने की कोशिश कर रहा है। स्थानीय लोगों में राहत, पुलिस की सराहना पशु तस्करी के खिलाफ इस कार्रवाई से स्थानीय ग्रामीणों में राहत की लहर है। लोगों का कहना है कि तस्करी के कारण इलाके में असुरक्षा का माहौल बना रहता था। ग्रामीणों ने पुलिस और SSB की संयुक्त कार्रवाई की सराहना करते हुए आगे भी ऐसी ही सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका मानना है कि लगातार छापेमारी और निगरानी से ही तस्करों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकता है। आगे और कार्रवाई के संकेत पुलिस सूत्रों की मानें तो जिले में सक्रिय पशु तस्करी गिरोहों पर नजर रखी जा रही है। कई ठिकानों की पहचान की गई है और आने वाले दिनों में और भी बड़ी कार्रवाइयों की संभावना जताई जा रही है। किशनगंज पुलिस का स्पष्ट कहना है कि पशु तस्करी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/DXgHdzq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply