बिहार के किशनगंज के ठाकुरगंज प्रखंड की चुरली ग्राम पंचायत के लोधा बाड़ी गांव में एक युवक ने नशे की लत के कारण आत्महत्या कर ली। यह घटना उस समय सामने आई जब युवक को नशा नहीं मिलने पर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। युवक के माता-पिता नशे का करते थे विरोध दरअसल, युवक के माता-पिता उसके नशे का विरोध कर रहे थे। इसी विरोध के चलते जब उसे नशा उपलब्ध नहीं हुआ, तो उसने अपनी जान दे दी। मृतक युवक की पहचान माणिक चौहान के 21 वर्षीय बेटे शिव चौहान के रूप में हुई है। विधायक बोले- नशा कहां बिकता,प्रशासन को भनक नहीं इस घटना की खबर सुनते ही बुधवार शाम को स्थानीय जदयू विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने मृतक के परिवार से मुलाकात की और उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया। विधायक अग्रवाल ने कहा कि सभी को पता है कि नशा कहां बिकता है, लेकिन प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं है। उन्होंने जोर दिया कि नशा समाज को पूरी तरह बर्बाद कर रहा है। विधायक ने आगे कहा कि यदि हम सब मिलकर नशे के खिलाफ कार्रवाई नहीं करते हैं, तो एक दिन पूरा समाज बर्बाद हो जाएगा। उन्होंने समाज को बचाने के लिए नशे के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन शुरू करने का आह्वान किया। इस पूरे मामले पर मौके पर पहुंचे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मंगलेश कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों द्वारा लिखित शिकायत दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
https://ift.tt/MiZ6zKx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply