किशनगंज में नववर्ष 2026 का पहला दिन खुशी और उत्साह के साथ मनाया गया। गुरुवार को नए साल की शुरुआत होते ही लोग परिवार और दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने निकल पड़े। जिले के विभिन्न पिकनिक स्पॉटों पर सुबह से ही भारी भीड़ जुटी रही। बेलवा स्थित ओदरा काली मंदिर पिकनिक स्पॉट, बुद्धा शांति पार्क (नेहरू शांति पार्क), अर्राबारी मैदान परिसर, टेढ़ागाछ के वेणुगढ़ और कई चाय बागानों सहित अन्य स्थानों पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। महानंदा नदी के किनारे स्थित कई स्पॉटों पर भी अच्छी खासी भीड़ देखी गई। परिवार वाले प्रकृति के बीच आराम कर रहे थे चाय बागानों की हरियाली और नदी का बहता पानी नए साल के जश्न को खास बना रहा था। पिकनिक करने आए लोगों ने यहां खाना बनाया, आपस में बातचीत की और तस्वीरें खिंचवाईं। बच्चे खेलकूद में व्यस्त थे, जबकि परिवार वाले प्रकृति के बीच आराम कर रहे थे। इस बीच, जिला प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद रहा। जिलाधिकारी विशाल राज और पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने स्वयं विभिन्न पिकनिक स्पॉटों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पिकनिक स्पॉटों पर विशेष सतर्कता बरती जाए दोनों अधिकारियों ने बेलवा स्थित ओदरा काली मंदिर पिकनिक स्पॉट और बुद्धा शांति पार्क सहित अन्य प्रमुख स्थानों का निरीक्षण किया। डीएम विशाल राज ने जूनियर अधिकारियों को निर्देश दिए कि नदी किनारे वाले पिकनिक स्पॉटों पर विशेष सतर्कता बरती जाए। उन्होंने कहा कि लोगों को गहरे पानी में जाने से रोका जाए, ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके। सुरक्षा के मद्देनजर इन स्थानों पर अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती के भी आदेश दिए गए। अभया ब्रिगेड को भी सक्रिय करने के निर्देश दिए वहीं, एसपी सागर कुमार ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि छेड़खानी, ट्रिपल लोडिंग और अन्य असामाजिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाए। उन्होंने अभया ब्रिगेड को भी सक्रिय करने के निर्देश दिए, ताकि महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। पुलिस की टीमों ने पूरे दिन पिकनिक स्पॉटों पर गश्त की और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए तैयार रहीं।
https://ift.tt/9fTHAnZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply