किशनगंज के टेढ़ागाछ प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (DDU-GKY) के तहत एक रोजगार, स्वरोजगार सह मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया गया। जीविका द्वारा आयोजित इस मेले में कुल 1062 युवाओं ने रोजगार के लिए पंजीकरण कराया। इनमें से कई युवाओं को नियुक्ति प्रक्रिया के अगले चरण के लिए चुना गया। इसके अतिरिक्त, 167 युवाओं ने जिला ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) में भी पंजीकरण कराया। टेढ़ागाछ जीविका प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई द्वारा आयोजित इस मेले में हॉप केयर (सिक्योरिटी), नवभारत फर्टिलाइजर (सेल्स), एलआईसी (बीमा सलाहकार), ब्रजेश ऑटोमोबाइल, एल.एन.जे. स्किल्स, आमधनी, बार बे क्यू, डेलहीवरी सहित कई निजी कंपनियों और सरकारी उपक्रमों ने भाग लिया। रहना और खाना के साथ प्रशिक्षण की व्यवस्था उपलब्ध मेले में 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत चलाए जा रहे निशुल्क रोजगार, स्वरोजगार और प्रशिक्षण संस्थानों के बारे में जानकारी दी गई। इन संस्थानों में युवक-युवतियों के लिए निःशुल्क आवासीय सुविधा (रहना और खाना) के साथ प्रशिक्षण की व्यवस्था उपलब्ध है। रोजगार मेले का शुभारंभ उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार झा ने किया। उन्होंने युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसरों का लाभ उठाने तथा अपने भविष्य निर्माण के लिए प्रेरित किया। जीविका द्वारा रोजगार और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के प्रयासों की जानकारी दी इस अवसर पर जॉब मैनेजर सतीश कुमार ने जीविका द्वारा रोजगार और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जीविका किशनगंज जिले में युवाओं को उनकी रुचि और योग्यता के अनुसार निःशुल्क प्रशिक्षण दिलाकर रोजगार के अवसर प्रदान कर रही है। इसमें सिलाई, नर्सिंग, होटल मैनेजमेंट, इलेक्ट्रीशियन, सेल्स, कंप्यूटर और सॉफ्ट स्किल जैसे क्षेत्रों में निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण शामिल है। इस योजना के तहत महिला, अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के युवाओं को प्राथमिकता दी जाती है। जीविका टेढ़ागाछ प्रखंड के बीपीएम राजेश कुमार ने मेले में उपस्थित अतिथियों को धन्यवाद दिया और सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
https://ift.tt/cI9uFsd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply