किशनगंज के पोठिया प्रखंड अंतर्गत पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के रूही टोला में शुक्रवार शाम भीषण आग लग गई। इस घटना में तीन घर जलकर राख हो गए और लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। आग शाम करीब 4 बजे खाना बनाने के दौरान लगी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से तीन पीड़ित परिवारों के आवासीय घर, जलावन घर, कीमती सामान, अनाज और जरूरी दस्तावेज जलकर राख हो गए। इस घटना में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है। राजस्व कर्मचारी को दी जानकारी घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय समाजसेवी और ग्राम कचहरी प्रतिनिधि बाबा करीम घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ितों से मुलाकात कर मामले की जानकारी राजस्व कर्मचारी को दी, जिन्होंने स्थलीय जांच पूरी कर ली है।एआईएमआईएम (AIMIM) नेता शम्स आगाज भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत कर पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग की। इस दौरान पूर्व मुखिया अख्तर साहब सहित दर्जनों अन्य लोग भी मौके पर मौजूद थे।
https://ift.tt/wORgs9d
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply