किशनगंज में घने कोहरे के कारण रेलवे ने सुरक्षा कारणों से कई ट्रेनों का परिचालन अस्थायी रूप से रद्द कर दिया है। ठाकुरगंज क्षेत्र में कोहरे की अधिकता को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इससे स्थानीय यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, कोहरे के कारण दृश्यता (विजिबिलिटी) कम होने से ट्रेनों का सुरक्षित संचालन चुनौतीपूर्ण हो गया है। इसी कारण पूर्वोत्तर सीमांत (NFR) रेलवे ने यह कदम उठाया है। प्रमुख रूप से, 15723/15724 जोगबनी-सिलीगुड़ी टाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस को गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार (तीन दिन) के लिए रद्द किया गया है। यह ट्रेन जोगबनी को सिलीगुड़ी से जोड़ती है। सिलीगुड़ी-मालदा डेमू 4 जनवरी तक रद्द इसके अतिरिक्त, कई डेमू और पैसेंजर ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं। 75706 सिलीगुड़ी-राधिकापुर डेमू, 75705 राधिकापुर-सिलीगुड़ी डेमू और 75720 सिलीगुड़ी-मालदा डेमू को 1 जनवरी से 4 जनवरी तक रद्द किया गया है। इसी तरह, 75719 मालदा-सिलीगुड़ी डेमू 2 जनवरी से 5 जनवरी तक चार दिनों के लिए रद्द रहेगी। 15710 एनजीपी-मालदा एक्सप्रेस और 15709 मालदा-एनजीपी एक्सप्रेस का परिचालन भी प्रभावित हुआ है। स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्रों को परेशानी यात्रियों के अनुसार, ये लोकल ट्रेनें ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्रों को जोड़ने का प्रमुख साधन हैं। ट्रेनों के अचानक रद्द होने से स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्र, दिहाड़ी मजदूर और छोटे व्यापारी विशेष रूप से प्रभावित हुए हैं। ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंचे यात्रियों को ट्रेन रद्द होने की जानकारी मिलने पर वापस लौटना पड़ा। कई यात्रियों ने बस या निजी वाहनों का विकल्प चुना है, जिससे उनकी यात्रा का खर्च बढ़ गया है।
https://ift.tt/1RuJTqr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply