किशनगंज के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने श्री श्री सिद्ध पीठ मां काली मंदिर को निशाना बनाया। रेलवे गेट के समीप स्थित इस मंदिर से बीती रात मां काली की मूर्ति के आभूषण और सीसीटीवी का डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (DVR) चोरी कर लिया गया। चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए सुनियोजित तरीका अपनाया। उन्होंने सबसे पहले मंदिर परिसर में लगे CCTV पर काले टेप चिपका दिए, ताकि उनकी हरकतें रिकॉर्ड न हो सकें। इसके बाद, उन्होंने मंदिर से आभूषण और DVR चुरा लिया। मां काली के आभूषण गायब, CCTV का DVR भी मौजूद नहीं यह घटना तब सामने आई जब प्रतिदिन की तरह सुबह पुजारी ने मंदिर खोला। उन्होंने देखा कि मां काली के आभूषण गायब हैं और CCTV का DVR भी अपनी जगह पर नहीं है। चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मंगलेश कुमार सिंह और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की घटना की जानकारी मिलने पर ठाकुरगंज के विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल भी मंदिर पहुंचे। उन्होंने प्रशासन से मामले का जल्द खुलासा करने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। विधायक अग्रवाल ने यह भी बताया कि ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में चोरी की यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी कई वारदातें हो चुकी हैं। विधायक गोपाल अग्रवाल ने इस मामले को गंभीरता से लेने की बात कहते हुए जल्द ही पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करने की घोषणा की।
https://ift.tt/BNOpeFH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply