किशनगंज में बुधवार को कांग्रेस पार्टी ने ‘संविधान बचाओ’ कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर सांसद डॉ. जावेद आजाद, विधायक कमरुल हुदा सहित दर्जनों नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। सांसद डॉ. जावेद आजाद ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और मोदी सरकार संविधान को खत्म करना चाहती है। उन्होंने बिहार के हालिया विधानसभा चुनाव को इसका ज्वलंत उदाहरण बताया। डॉ. आजाद ने दावा किया कि स्वतंत्रता के बाद कांग्रेस को 74% वोट मिले थे, जबकि अब भाजपा को 84 से 88% वोट मिल रहे हैं, जो चुनाव आयोग की मिलीभगत से ‘वोट चोरी’ का संकेत देता है। डॉ. आजाद ने खुलेआम ‘वोट चोरी’ होने का लगाया आरोप उन्होंने इंडिया गठबंधन और राजग गठबंधन की रैलियों में भीड़ के अंतर का भी जिक्र किया और कहा कि परिणाम उनके पक्ष में आने चाहिए थे। डॉ. आजाद ने खुलेआम ‘वोट चोरी’ होने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस इसका विरोध कर रही है। ‘भाजपा सरकार इस अधिकार को छीनना चाहती है’ इस कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक कमरुल हुदा ने कहा कि संविधान ने सभी को बराबरी का अधिकार दिया है, लेकिन भाजपा सरकार इस अधिकार को छीनना चाहती है। उन्होंने संविधान बचाने के लिए सड़क से सदन तक आंदोलन करने की बात कही। जिला अध्यक्ष इमाम अली उर्फ चिंटू ने बताया कि आगामी 14 दिसंबर को दिल्ली में एक बड़ी रैली का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे।
https://ift.tt/uqQSHr4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply