किशनगंज में इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के आरोप में एक युवक के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। शहर के मोती बाग वार्ड संख्या 7 निवासी राज मंडल ने सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता राज मंडल ने बताया कि कर्बला मोहल्ले के निवासी मो. राज ने 22 दिसंबर की रात उसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक आपत्तिजनक पोस्ट साझा किया था। इस पोस्ट में न केवल भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली सामग्री थी, बल्कि गाली-गलौज भी की गई थी। राज मंडल ने अपने पिता सुबोध मंडल के साथ तत्काल थाने पहुंचकर कार्रवाई की मांग की। तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना कांड संख्या 696/25 दर्ज किया शिकायत मिलने के बाद सदर थाने ने तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना कांड संख्या 696/25 दर्ज किया। थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन ने जानकारी दी कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच के दौरान एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया गया है। अग्रिम जांच जारी है। ऐसी घटनाओं की सूचना तुरंत देने की अपील की यह घटना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामग्री की संवेदनशीलता को दर्शाती है। पुलिस ने लोगों से ऐसी घटनाओं की सूचना तुरंत देने की अपील की है ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। जांच में आरोपी के अन्य सोशल मीडिया अकाउंट्स की भी पड़ताल की जा रही है।
https://ift.tt/yg0AWJQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply