किशनगंज में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी रोहित कुमार झा ने नामांकन दाखिल करने के बाद रविवार को एक प्रेस वार्ता आयोजित की। इस दौरान उन्होंने मौजूदा विधायक समेत अपने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। जनता के कहने पर चुनाव मैदान में उतरा हूं… प्रेस वार्ता में निर्दलीय प्रत्याशी रोहित कुमार झा ने खुद को ‘गरीब प्रत्याशी’ बताया। उन्होंने दावा किया कि, पूरी बहादुरगंज विधानसभा की जनता उनके साथ है और उन्हीं के कहने पर वे चुनाव मैदान में उतरे हैं। उन्होंने कहा कि बड़े पूंजीपतियों को वोट दिया गया है, लेकिन एक बार उन जैसे गरीब को नेता बनाने पर वे जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा, मौजूदा राजद विधायक और पूर्व कांग्रेस के विधायक ने क्षेत्र के लिए कुछ भी काम नहीं किया है। रोहित झा ने बड़े नेताओं द्वारा किए गए वादों को ‘कागजी’ बताया और कहा कि वे व्यक्तिगत रूप से जमीनी स्तर पर काम करके दिखाएंगे। बड़ी पार्टियां जाति और धर्म के नाम पर लड़ाती उन्होंने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि इस बार पूरी जनता उनके साथ है। उन्होंने पार्टियों पर जाति और धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाने का आरोप भी लगाया। उन्होंने जनता से अपील की कि वे ‘नेता नहीं बेटा’ चुनें। रोहित झा ने कहा कि उनका विशेष ध्यान अस्पताल, सड़क और स्कूल के विकास पर रहेगा। उन्होंने बताया कि उनका चुनाव चिन्ह ‘अलमीरा’ है और उन्हें युवाओं का भरपूर समर्थन मिल रहा है।
https://ift.tt/YKzagFA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply