किशनगंज के टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित स्थायी आधार पंजीकरण केंद्र में कार्यरत आधार ऑपरेटर नवाजिश आलम को निलंबित कर दिया गया है। उन पर आमजनों से निर्धारित शुल्क से अधिक राशि वसूलने और उनके साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप है। गौरतलब हो कि स्थानीय लोगो के द्वारा लगातार मिल रहे शिकायत के बाद यह कारवाई की गई है। यह निलंबन किशनगंज के जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के आधार परियोजना के जिला समन्वयक जसीम अख्तर द्वारा जारी आदेश के तहत किया गया है। जारी आदेश के तहत ऑपरेटर नवाजिश आलम को छह महीने के लिए निलंबित किया गया है। दुर्व्यवहार सेवा शर्तों के प्रतिकूल पाया गया आदेश में कहा गया है कि नवाजिश आलम की नियुक्ति नेवा टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, कोलकाता द्वारा टेढ़ागाछ प्रखंड में आधार ऑपरेटर के रूप में की गई थी। उनके द्वारा की गई अनियमितताएं और दुर्व्यवहार उनकी सेवा शर्तों के प्रतिकूल पाया गया। सेवा बहाल करने पर विचार किया जाएगा जिला समन्वयक ने बताया कि ऑपरेटर के व्यवहार में सुधार होने के बाद ही संबंधित एजेंसी नेवा टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, कोलकाता द्वारा उनकी सेवा बहाल करने पर विचार किया जाएगा। निलंबन आदेश की प्रति राज्य समन्वयक, आधार परियोजना, नेवा टेक्नोलॉजी, बिहार पटना, प्रखंड विकास पदाधिकारी टेढ़ागाछ, परियोजना पदाधिकारी-सह-निदेशक, लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन, उप विकास आयुक्त और जिला पदाधिकारी किशनगंज को भी भेजी गई है।
https://ift.tt/hCdc7LF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply