किशनगंज के बहादुरगंज-किशनगंज मुख्य मार्ग पर 2 दिसंबर की रात से यातायात प्रभावित रहेगा। राजकीय अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय डेरामारी के सामने बन रहे फुटओवर ब्रिज के निर्माण कार्य के कारण यह निर्णय लिया गया है। प्रशासन ने रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक इस मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी है। यह प्रतिबंध ब्रिज का स्लैब डालने का कार्य पूरा होने तक प्रतिदिन लागू रहेगा। जिला प्रशासन और एनएच विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, फुटओवर ब्रिज का स्लैब डालने के लिए गर्डर स्थापित किए जाएंगे। इस कार्य के लिए मुख्य सड़क को पूरी तरह बंद रखना आवश्यक है। इस अवधि में कोई भी वाहन इस मार्ग से नहीं गुजर सकेगा, इसलिए यात्रियों और वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करना होगा। बैसा की ओर जाने वाले डीबी-50 रोड का करे इस्तेमाल बहादुरगंज की ओर से आने-जाने वाले यात्री मस्तान चौक से रहमतपारा होते हुए काशीबाड़ी-जनता हाट मार्ग का उपयोग कर सकते हैं। अररिया, ठाकुरगंज और बैसा की ओर जाने वाले वाहन मस्तान चौक से डीबी-50 रोड के माध्यम से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। प्रशासन ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वे निर्धारित डायवर्जन का पालन करें और रात के समय अनावश्यक रूप से इस मार्ग पर आने से बचें। बंद मार्ग पर किसी भी वाहन के प्रवेश को रोकने के लिए पुलिस बल भी तैनात किया गया है। जिलाधिकारी विशाल राज ने बताया कि फुटओवर ब्रिज का निर्माण कार्य तेजी से जारी है। यह ब्रिज छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाया जा रहा है। डायवर्जन से लोगों को होगी परेशानी इस मार्ग से प्रतिदिन गुजरने वाले यात्रियों और व्यापारियों ने असंतोष व्यक्त किया है। उनका कहना है कि सड़क पहले से ही जर्जर हालत में है और रात के समय डायवर्जन से देर रात यात्रा करने वालों को असुविधा होगी। हालांकि, अधिकांश लोग निर्माण कार्य को आवश्यक बता रहे हैं।
https://ift.tt/P5UWkp3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply