किशनगंज के मोतिहारा तालुका स्थित पैक्स राइस मिल मैदा में गुरुवार शाम करीब 4 बजे राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक और जिला सहकारिता पदाधिकारी जांच के लिए पहुंचे। इस दौरान मिलर पर चावल में पिछले साल का फोर्टिफाइड राइस कर्नेल (FRK) मिलाने के आरोप को लेकर जमकर हंगामा हुआ। यह जांच पूर्व पैक्स चेयरमैन मो. अमानुल्लाह की शिकायत के बाद की गई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि मिलर बिना अनुमति के धान की कुटाई कर रहा है और चावल में पुराने एफआरके का मिश्रण कर रहा है। जांच प्रक्रिया के दौरान पूर्व चेयरमैन और वर्तमान चेयरमैन के समर्थकों के बीच झड़प हो गई, जिससे मौके पर तनाव का माहौल बन गया। मो. अमानुल्लाह ने कहा कि यदि एफआरके मौजूदा तारीख का नहीं है, तो यह एक गंभीर अपराध है। वहीं, मिलर ने अपने बचाव में बताया कि उन्हें धान की कुटाई की अनुमति प्राप्त है और वे नियमानुसार ही काम कर रहे हैं। जिला प्रबंधक मिथिलेश कुमार ने जानकारी दी कि चावल का सैंपल ले लिया गया है और उसे क्वालिटी कंट्रोल लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि मिलर दोषी पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। जांच करने पहुंचे जिला सहकारिता पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि मिलर को एक लॉट चावल जमा करना होगा, जिसके बाद ही पैक्स उन्हें आगे धान उपलब्ध कराएगा। उन्होंने बताया कि इसी वजह से अभी कुटाई की जा रही थी। अधिकारियों ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा।
https://ift.tt/VK4sfQ7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply