किशनगंज पुलिस ने मादक पदार्थ स्मैक का कारोबार करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर सदर थाना पुलिस की टीम ने मंगलवार शाम बस स्टैंड के पीछे स्मैक के कई अवैध ठिकानों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन के नेतृत्व में पुलिस टीम जेसीबी मशीन के साथ मौके पर पहुंची। टीम ने पहले स्मैक बेचने और पीने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे अवैध ठिकानों की पहचान की। पहचान के बाद इन ठिकानों को जेसीबी की मदद से ढहा दिया गया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कुछ ठिकानों पर बिजली के अवैध कनेक्शन भी पाए। पुलिस ने कहा कि वे विद्युत विभाग से इस संबंध में जानकारी लेंगे कि इन कनेक्शनों का उपयोग किस परिस्थिति में किया जा रहा था। पुलिस ने कहा-कार्रवाई भी जारी रहेगी पुलिस की इस कार्रवाई को स्मैक के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है। पुलिस ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। शहर में स्मैक का नशा करने और बेचने वालों के सभी ठिकानों को चिन्हित कर लिया गया है। पुलिस टीम इन ठिकानों को बारी-बारी से ध्वस्त करेगी। कई आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि शहर में स्मैक का नशा करने और बेचने वालों के बारे में लगातार सूचनाएं मिल रही थीं। इन सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई शुरू की गई और कई आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। उन्होंने कहा कि स्मैक के ठिकानों को ध्वस्त करने का उद्देश्य इस अवैध कारोबार को पूरी तरह से समाप्त करना है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस कार्रवाई के बाद इलाके में अवैध नशे का कारोबार करने वालों के बीच हड़कंप मच गया है।
https://ift.tt/venMNq7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply