किशनगंज की पोठिया थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी की बाइक बरामद की है। इस संबंध में एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया गया है। पुलिस ने काले रंग की होंडा लियो बाइक बरामद की है। इस मामले में 15 वर्षीय विनोद सोरेन नामक एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है। यह कार्रवाई कस्बा कालियागंज पंचायत के सैठाबाड़ी क्षेत्र से संबंधित है। 14 दिसंबर को बाइक चोरी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई पीड़ित मो. मुस्लेकिम ने बीते 14 दिसंबर की रात अपनी बाइक चोरी होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस टीम लगातार बाइक की बरामदगी के लिए छानबीन कर रही थी। मंगलवार शाम को पोठिया थाना पुलिस ने चिचुवाबाड़ी चौक पर गश्ती के दौरान संदेह के आधार पर एक बाइक चालक लड़के को रोका। जांच में पता चला कि वह नाबालिग था और उसके पास मौजूद बाइक चोरी की थी। पोठिया थाना के थाना अध्यक्ष अंजय अमन ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने तुरंत बाइक को अपने कब्जे में ले लिया और पीड़ित को इसकी सूचना दी। उन्होंने आगे बताया कि नाबालिग लड़के को निरुद्ध कर लिया गया है और इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
https://ift.tt/1CPFDHf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply