DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

किशनगंज के किसान मो नईमुद्दीन को मिला राष्ट्रीय सम्मान:’फॉर्मर ऑफ द ईयर-2025′ पुरस्कार से नवाजा गया, नवाचारी किसानों को किया गया आमंत्रित

किशनगंज के पोठिया प्रखंड के पानबाड़ा गांव के युवा किसान मो नईमुद्दीन को कृषि क्षेत्र में उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया है। उन्हें नई दिल्ली के पूसा मैदान में आयोजित एक समारोह में ‘राष्ट्रीय फॉर्मर ऑफ द ईयर-2025’ अवार्ड से नवाजा गया। वह जिले से यह प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त करने वाले एकमात्र किसान हैं। यह सम्मान समारोह कृषि जागरण और भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (ICAR) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था। नवाचारी किसानों को किया गया आमंत्रित इस कार्यक्रम में देशभर से उन नवाचारी किसानों को आमंत्रित किया गया था, जिन्होंने कृषि में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। विशेष बातचीत में प्रगतिशील किसान नईमुद्दीन ने बताया कि उनकी सफलता के पीछे कठिन परिश्रम, निरंतर प्रयोग और वैज्ञानिक सोच का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उनके अनुसार, यदि व्यक्ति दृढ़ संकल्प के साथ किसी कार्य में जुट जाए, तो सफलता निश्चित रूप से मिलती है। बीएससी उत्तीर्ण मो नईमुद्दीन ने अपनी खेती-किसानी के साथ-साथ कई प्रशिक्षण भी प्राप्त किए हैं। उन्होंने बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर, भागलपुर से सीसीआईइनएम का प्रशिक्षण लिया है। इसके अतिरिक्त, डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा समस्तीपुर से मशरूम उत्पादन-पैकेजिंग एवं विपणन पर और राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड से डेयरी पशु प्रबंधन में प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रमाण-पत्र भी हासिल किए हैं। बीते वर्ष उन्होंने मशरूम उत्पादन को एक नए प्रयोग के रूप में अपनाया था। पश्चिम बंगाल में भी की जा रही आपूर्ति मो नईमुद्दीन अपने गांव पानबाड़ा में चाय की हरी पत्ती, आलू और मक्का की खेती करते हैं। अपने धैर्य और नवाचार के बल पर उन्होंने इसे एक सफल उद्यम में बदल दिया है। आज उनके उत्पादित चाय की हरी पत्ती, आलू और मक्का न केवल बिहार की मंडियों में भेजे जाते हैं, बल्कि सीमावर्ती पश्चिम बंगाल में भी इनकी आपूर्ति की जा रही है। इसके अतिरिक्त, वे मौसमी सब्जियों के उत्पादन में भी निरंतर सक्रिय हैं, जिससे उन्हें बाजार में उत्कृष्ट मूल्य प्राप्त हो रहा है। मो नईमुद्दीन आधुनिक तकनीक, वैज्ञानिक विधियों और संसाधनों के कुशल प्रबंधन के माध्यम से कृषि को लाभकारी बनाने में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।उनकी उपलब्धियों और प्रयासों से पोठिया प्रखंड के अन्य किसान भी प्रेरित हो रहे हैं। इस राष्ट्रीय सम्मान से उनके परिजनों और ग्रामवासियों में हर्ष का माहौल है। उन्होंने विश्वास जताया की वे भविष्य में भी नवाचार के साथ किसानों के बीच नयी तकनीक पहुंचाने और कृषि को मजबूत बनाने की दिशा में कार्य करते रहेंगे.


https://ift.tt/JrPeOuH

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *