पातेपुर | पातेपुर थाना क्षेत्र के मंडई डीह गांव स्थित किराना दुकान का ताला काट कर अज्ञात चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने दुकान में रखा नगद रुपये समेत गल्ला, महंगे सामान एवं मोबाइल आदि की चोरी कर ली। सोमवार की सुबह दुकान खोलने पहुंचे दुकानदार को दुकान में चोरी की जानकारी मिली। दुकानदार ने घटना की सूचना डायल 112 की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की। इस मामले में दुकानदार मंडई डीह गांव निवासी संजीव कुमार साह ने पातेपुर थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। दुकान का ताला काट कर किया चोरी दुकानदार संजीव कुमार ने बताया कि रविवार की देर रात 8 बजे वह दुकान बंद कर घर चला गया था। सोमवार की सुबह जब दुकान खोलने आया तो देखा कि मेन गेट का ताला कटा था। दुकान के भीतर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। वहीं दुकान का गल्ला एवं महंगे सामान आदि गायब था। संजीव ने बताया कि चोरों ने दुकान से एक मोबाइल फोन समेत लगभग 70 हजार रुपये से अधिक का सामान चोरी कर लिया है। डायल 112 की पुलिस आकर मामले की जांच की है। पुलिस से लिखित शिकायत की है।
https://ift.tt/Ti63tPR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply