बदायूं। फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र में किन्नर के घर डकैती डालने वाले नौ डकैतों को पुलिस ने सातवें दिन मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से दो डकैत घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। गिरफ्तार डकैतों के पास से पुलिस ने 700 ग्राम सोना, 2 किलो 200 ग्राम चांदी, 8 लाख 35 हजार रुपये नकद, साथ ही तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं। मामला मंगलवार, 21 अक्टूबर का है। फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के ओरछी में टीना किन्नर के घर रसोईघर की खिड़की काटकर नकाबपोश बदमाश घुस गए। डकैतों ने टीना, उनके भाई विजय और विजय की पत्नी को गन पॉइंट पर लिया और घर में डकैती डाली। डकैतों ने पहले सभी का गहने और जेवर उतरवाए। विरोध करने पर उन्होंने मारपीट भी की। इसके बाद टीना और विजय को एक कमरे में बंद कर धमकी दी कि बोले तो जान से मार देंगे। जाते समय डकैतों ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी ले गए। पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गंगोली तिराहे से जाने वाले कच्चे रास्ते के पास कुएं की कुंडी पर संदिग्ध लोग बैठे हैं। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। डकैतों ने पुलिस पर जानलेवा फायरिंग की। फायरिंग में नाजिम और तैय्यब के पैरों में गोली लगी। पुलिस ने घेराबंदी कर नौ डकैतों को दबोच लिया। उनके पास से 700 ग्राम सोने के आभूषण, 2 किलो 200 ग्राम चांदी के जेवर, 8 लाख 35 हजार रुपये नकद, दो तमंचे, कारतूस और चाकू बरामद किए गए।
https://ift.tt/Ch8YFfs
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply