DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

किडनैपिंग से पहले आदित्य का आखिरी VIDEO:सोनीपत में हेलमेट लेकर जाता दिखा, फिर अचानक गायब; जमीन के 25 लाख मिले, इतनी ही फिरौती मांगी

सोनीपत में सांदल कलां के रहने वाले आदित्य (21) के किडनैपिंग के बाद हत्या का मामला अभी सुलझा नहीं है। पुलिस अभी आरोपियों को ढूंढ रही है। इसी बीच आदित्य का 10 दिसंबर का आखिरी वीडियो सामने आया है, इसमें वह गांव में बाइक से उतरकर हाथ में हेलमेट लेकर पुराने घर की तरफ जाता दिख रहा है। इलेक्ट्रिशियन आदित्य सोनीपत में अपनी ड्यूटी करने के बाद घर पर पहुंचा था। जहां आदित्य के पिता सोमपाल नया मकान बनवा रहे हैं। उसके सामने ही आदित्य ने बाइक खड़ी की। उसने अपने पिता से पूछा- कहीं जाना है क्या? उसके बाद वह बाइक की चाबी देकर पुराने की घर की तरफ चला गया। उसके बाद से गायब हो गया। गायब होने के बाद उसके मोबाइल की आखिरी लोकेशन गांव और सोनीपत की मिली। गायब होने के दो दिन बाद यानी 11 दिसंबर को आदित्य की लाश दिल्ली क्षेत्र में नहर से बरामद हुई। किडनैपरों ने जो वीडियो व मैसेज भेजा, इसमें 25 लाख की फिरौती मांगी गई। आदित्य के परिवार ने जमीन बेची थी, जिसके बयाने के अभी 25 लाख रुपए ही मिले थे। ऐसे में पुलिस का अनुमान है कि किसी ऐसे व्यक्ति का हाथ हो सकता है, जिसे यह पैसा आने की जानकारी थी। सिलसिलेवार पढ़ें…आदित्य के गायब होने, फिरौती का फोन आने से लेकर लाश मिलने तक कहानी 10 दिसंबर को घर से निकला था
गांव सांदल कलां के रहने वाले सोमपाल ने बताया कि उनका 21 वर्षीय बेटा आदित्य पिछले 2 साल से सोनीपत के कालूपुर चुंगी स्थित फूड कापोर्रेशन ऑफ इंडिया (FCI) गोदाम में इलेक्ट्रिशियन के रूप में काम कर रहा था। आदित्य ने 12वीं के बाद ITI से इलेक्ट्रिशियन का कोर्स किया था। 10 दिसंबर को आदित्य दोपहर 1:35 बजे ड्यूटी से घर लौटा। घर में आते ही उसने मुझसे पूछा कि क्या उन्हें कहीं जाना है? मैंने शहर जाने की बात कही, तो आदित्य ने मुझे बाइक की चाबी दे दी और खुद पैदल घर से निकल गया। उसके बाद से वह किसी को दिखाई नहीं दिया। इस दौरान का एक सीसीटीवी भी सामने आया है। यह आदित्य का आखिरी वीडियो है। शाम 5 बजे शुरू हुई तलाश
ड्यूटी से घर लौटने के बाद जब आदित्य देर शाम तक घर नहीं पहुंचा तो परिवार ने करीब 5 बजे उसकी तलाश शुरू की। रिश्तेदारों और दोस्तों को फोन किए जाने लगे। सभी ने बार-बार आदित्य के नंबर पर कॉल किया, लेकिन उसका फोन लगातार बंद मिल रहा था। दोस्त शिवम के पास आया मैसेज
रात करीब 8 बजे जैसे ही परिवार शिकायत दर्ज कराने के लिए गन्नौर थाना की तरफ निकला, गांव सांदल कलां की गोशाला के पास पहुंचते ही आदित्य के जिगरी दोस्त शिवम ने आदित्य के पिता और भाई अभिषेक के फोन पर आदित्य के नंबर से मैसेज और कॉल आया फॉवर्ड किया। मैसेज में लिखा था- “मेरे फोन की बैटरी कम है, सुबह आ जाऊंगा।” इसके बाद फोन फिर से बंद हो गया। ये मैसेज देखकर परिवार वापस घर लौट आया और यह सोचकर शांत हो गया कि आदित्य अगले दिन सुबह तक आ जाएगा। सुबह भी नहीं लौटा आदित्य, नंबर फिर बंद मिला
मैसेज के भरोसे रात गुजारी गई, लेकिन सुबह जब आदित्य वापस नहीं आया, तो परिवार का डर बढ़ गया। फोन दोबारा मिलाया गया, लेकिन नंबर लगातार बंद मिला। 11 दिसंबर थाना जाते समय फिरौती और मारपीट की वीडियो आया
करीब 12 बजे परिवार दोबारा शिकायत दर्ज कराने के लिए निकला। लेकिन गांव की गोशाला के पास पहुंचते ही फिर से शिवम के मोबाइल पर आदित्य के नंबर से मैसेज आया। इस बार इसमें फिरौती वाली पोस्ट, मारपीट की वीडियो और चोटों के निशान वाली फोटो भेजी गई। परिवार घबरा गया और गांव के मौजिज लोगों के साथ थाने पहुंचकर पुलिस को सारी बातें बताईं। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस ने लोकेशन का पता बताया
परिजनों ने बताया कि पुलिस ने उन्हें आदित्य की लोकेशन की जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक 10 दिसंबर को रात 8 बजे तक आदित्य की लोकेशन गांव में ही मिली थी और 11 दिसंबर को दिन में जाहरी गांव के नजदीक साउथ पॉइंट स्कूल क्षेत्र की लोकेशन सामने आई थी। 12 दिसंबर को सड़क जाम और फिर दिल्ली में मिली डेड बॉडी
जब लगातार कोई सुराग नहीं मिला तो ग्रामीणों के सहयोग से परिवार ने 12 दिसंबर की सुबह कार्रवाई की मांग को लेकर पुरखास–खानपुर मार्ग पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाया और जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। कुछ घंटे बाद पुलिस ने परिजनों को दिल्ली में एक युवक की डेड बॉडी मिलने की तस्वीर दिखाई। परिवार पहले पहचान नहीं कर पाया, लेकिन कपड़ों को देखकर शक हुआ और वे पुलिस के साथ दिल्ली पहुंचे, जहां उन्होंने शव की पहचान आदित्य के रूप में कर ली। प्लास्टिक के थैले में हाथ-मुंह बांधकर नहर में फेंका
दिल्ली पुलिस ने परिजनों को बताया कि आदित्य को मुर्गी दाने वाले प्लास्टिक के कट्टे में हाथ बांधकर और मुंह बंद करके नहर में फेंका गया था। जब दिल्ली पुलिस ने मौके पर कट्टा खोला तो अंदर आदित्य के गले और मुंह पर चुन्नी बंधी हुई थी। उसके हाथ बांधे गए थे और मुंह के अंदर मुर्गी दाना चला गया था। कट्टे के भीतर रुई भी भरी हुई मिली। उसके सिर के पीछे चोट के निशान थे, माथे पर कट लगे हुए थे और होठों पर खून था। पुलिस का कहना था कि आदित्य का शव करीब 4 से 5 घंटे ही पानी में रहा था, क्योंकि न तो वह फूला हुआ था और न ही सड़ा। पोस्टमॉर्टम के बाद भारी पुलिस बल के बीच हुआ अंतिम संस्कार
शुक्रवार शाम को पोस्टमॉर्टम के बाद शव गांव लाया गया। उस दौरान गांव और आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया, क्योंकि पुलिस को आशंका थी कि दाह संस्कार न होने पर हालात तनावपूर्ण हो सकते हैं। डीसीपी प्रबीना पी गांव पहुंचीं और श्मशान घाट में ग्रामीणों व परिजनों को आश्वासन देकर शांत किया। ग्रामीण पहले दाह संस्कार के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन आश्वासन के बाद लगभग एक घंटे बाद अंतिम संस्कार करवाया गया। मौके पर एसीपी, स्थानीय थाना पुलिस और अन्य कई यूनिटों की तैनाती रही। दो दिन में गिरफ्तारी का आश्वासन, कई युवक पूछताछ में
परिजनों ने बताया कि पुलिस ने उन्हें आश्वस्त किया है कि दो दिन के भीतर आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी कर ली जाएगी। गांव के कुछ युवकों को पूछताछ के लिए थाना बुलाया गया है और पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। जानें क्यों किसी जानकार पर ही शक की सुई… जमीन बेचकर 25 लाख मिले, इतनी ही फिरौती मांगी
हाल में ही पिता सोमपाल ने अपने हिस्से की एक एकड़ से थोड़ी ज्यादा जमीन का करीब 2 करोड़ 35 लाख रुपए में सौदा किया। जिसका एडवांस बयनामा राशि 25 लाख रुपए मिले थे। बयनामे की रकम मिलने के बाद परिवार ने यूपी में भी कुछ जमीन का बयनामा दिया था, ताकि वहां पर जमीन खरीद लें। 25 लाख के बयाने की जानकारी गांव के लोगों को ही थी। फिरौती की रकम भी 25 लख रुपए ही मांगी गई। पुराना ट्रैक्टर खरीदा था, दोस्त पार्टी मांग रहे थे
जमीन की अभी दो करोड़ रुपए से ज्यादा की पेमेंट आनी थी। सोमपाल ने बच्चों की शादी करने को लेकर मकान बनाने को लेकर नींव भरवानी शुरू की थी। एक पुराना ट्रैक्टर भी खरीदा था। आदित्य काफी खुश नजर आ रहा था। वह घर में आए हुए ट्रैक्टर लेकर दोस्तों में भी चर्चा कर रहा था। दोस्त उस पार्टी मांग रहे थे। आदित्य ने कहा था कि एक-दो दिन में पार्टी दे दूंगा, लेकिन पार्टी देने से पहले ही आदित्य हत्या हो गई। दोपहर में गायब हुआ और रात में आखिरी लोकेशन गांव में
पुलिस के शक करने की वजह ये भी है कि आदित्य दोपहर में काम से लौटा था। उसके बाद से ही गायब हो गया था। हालांकि उसके मोबाइल की लोकेशन रात 8 बजे तक भी गांव में ही रही। जबकि अगले दिन जाहरी गांव में। बाद में जब परिजन थाने जाने लगे तो दोस्त के नंबर पर मैसेज आया कि मोबाइल की बैटरी खत्म हो गई, कल आएगा। ————————– यह खबर भी पढ़ें :- सोनीपत के युवक की किडनैपिंग के बाद हत्या:दिल्ली मिला शव; किडनैपरों ने परिवार को कहा था- कबूतर म्हारे धोरे, ₹25 लाख त्यार कर ल्यो हरियाणा में सोनीपत के रहने वाले 21 वर्षीय आदित्य की किडनैपिंग के बाद हत्या कर दी गई। शुक्रवार को उसका शव दिल्ली में मुंडका नहर से मिला। आदित्य 10 दिसंबर को घर से निकला था। इसके बाद परिवार को उसी के मोबाइल नंबर से एक धमकी भरा मैसेज और बंधक बनाए हुए वीडियो मिला। पढ़ें पूरी खबर…


https://ift.tt/K92yQVd

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *