करपी|सूर्योपासना के महापर्व छठ के अवसर पर रविवार को खरना के दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ किंजर सूर्य मंदिर परिसर में उमड़ पड़ी। आसपास के गांवों व दूर-दराज से आए अनेक श्रद्धालुओं ने सबसे पहले पवित्र पुनपुन नदी में स्नान कर भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया। संध्या होते ही श्रद्धालु मंदिर परिसर तथा आसपास बने सामुदायिक भवन, यात्री शेड, राम झरोखा और सामियाने में रुककर खरना का प्रसाद तैयार किया और प्रसाद ग्रहण करने के साथ ही व्रतियों ने 36 घंटे का निर्जला उपवास प्रारंभ कर दिया। पटना जिले के सिगोड़ी थाना क्षेत्र के बहादुरगंज निवासी मोहन सिंह, मर्दन विगहा निवासी राजेश विश्वकर्मा और संतोष कुमार ने बताया कि वे प्रतिवर्ष कार्तिक माह के छठ व्रत हेतु यहीं आते हैं। यहां पुनपुन नदी का स्वच्छ पानी मिलता है और मंदिर समिति की ओर से ठहरने-रहने की अच्छी व्यवस्था, कमरे, बरामदा एवं सामियाना उपलब्ध कराया जाता है। खरना के दिन जहानाबाद, नेहालपुर, कसमा, झुनाठी, धाना, डिहरी, टेहटा, मखदुमपुर समेत विभिन्न इलाकों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु किंजर पुनपुन नदी पक्का सीढ़ी घाट पर पहुंचे। सभी ने परंपरागत तरीके से खरना का प्रसाद ग्रहण किया और अगले दिन के पहले व दूसरे अर्घ्य की तैयारियां शुरू कर दीं।
https://ift.tt/vk8c0B9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply