भोजपुर जिले के चरपोखरी पुलिस ने काशी पासवान(35) हत्याकांड में जांच तेज कर दी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। पूछताछ के लिए 2 संदिग्धों को उठाया है। मृतक काशी पासवान मलौर वार्ड-2 के रहने वाले थे। पत्नी कांति देवी ने बक्सर जिले के सलसला निवासी ठेकेदार धर्मेंद्र, गांव के ही बृजा पासवान और उसके दो दोस्तों समेत करीब सात लोगों पर घर से बुलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पत्नी का कहना है कि उसके पति को सोमवार की रात बृजा पासवान के मढ़ई में बुलाया गया था। जहां पहले खाना-पीना चल रहा था। इस दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ और आरोपिये ने मेरे पति पर हमला कर दिया। देर शाम घर से निकले थे पुलिस सूत्रों के मुताबिक शुरूआती जांच में यह बात सामने आई है कि मजदूरों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई होगी, जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि हत्या कर दी गई। हत्या में नुकीले हथियार का इस्तेमाल किया गया, जिसे काशी की आंख के पास घोंपकर बर्बर तरीके से वार किया गया था। काशी सुबह सियाडीह गांव में पंचायत भवन निर्माण कार्य में मजदूरी के लिए गए थे। शाम करीब छह बजे वे घर लौटे थे। रात में साथ काम करने वाले ठेकेदार और मजदूरों के बुलाने पर वे मढ़ई में पहुंचे, जहां बाद में उनकी हत्या कर दी गई। गांव में तनाव का माहौल वहीं, इस संबंध में चरपोखरी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी चल रही है। पुलिस ने कुछ संदिग्धों से क्लू जुटाने के लिए पूछताछ शुरू कर दी है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
https://ift.tt/wLr2ufv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply