बेगूसराय| नियत समय पर नियत मंदिर अभियान के तहत शनिवार को जयमंगला वाहिनी परिवार द्वारा काली मंदिर में संध्या आरती सह प्रसाद का वितरण किया गया। प्रत्येक शनिवार को आरती सह प्रसाद वितरण का आयोजन जयमंगला वाहिनी परिवार करती है। यह नियमित मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं द्वारा आर्थिक सहयोग से संचालन की जा रही है। मौके पर मौजूद मीडिया प्रभारी सुमित कुमार ने बताया कि जयमंगला वाहिनी परिवार द्वारा प्रारंभ नियमित मंदिर अभियान का 196 सप्ताह हो गया है। यह जिलावासियों के सहयोग से ही संभव हुआ है। मौके पर मंदिर प्रमुख शिवम कुमार, अभिजीत रंजन, सुमित कुमार, अवनीश,शिवम,राहुल गुप्ता, श्याम सुंदर, कन्हैया, हरि ओम आदि आरती एवं प्रसाद वितरण अभियान में सहयोग किया है।
https://ift.tt/gejwh8z
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply