भास्कर न्यूज | सीतामढ़ी कालिया गैंग का मुख्य शूटर और शिवहर के विधायक प्रत्याशी श्रीनारायण सिंह की हत्या में शामिल कुख्यात अपराधी नीरज पाठक उर्फ चाइनीज को रीगा थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान आधा किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चाइनीज बथनाहा थाना क्षेत्र के राघो पाठक का पुत्र है। इस संबंध में सदर एसडीपीओ वन राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी रीगा के रास्ते मादक पदार्थ की तस्करी कर रहा है। सूचना मिलते ही रीगा थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर सघन वाहन जांच अभियान शुरू किया गया। इसी दौरान उसे दबोच लिया गया। बता दें कि 24 अक्टूबर 2020 को विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान शिवहर जिले के पुरनहिया थाना क्षेत्र के हथिसार गांव में जनता दल राष्ट्रवादी पार्टी के उम्मीदवार नया गांव निवासी श्रीनारायण सिंह की अज्ञात अपराधियों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। इस मामले में नीरज पाठक की संलिप्तता सामने आई थी। घटना के बाद भागने के दौरान ग्रामीणों ने नीरज पाठक और गौरीशंकर महाराज उर्फ किशन झा को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था, जिसमें घायल गौरीशंकर की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
https://ift.tt/XrbHC6p
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply