वाहन जांच अभियान के दौरान पुलिस ने कार से करीब एक करोड़ 60 लाख रुपए मूल्य का सोना बरामद किया है। यह सोना कोलकाता से सिलीगुड़ी ले जाया जा रहा था। मौके से एक व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा है। जिसकी पहचान कोलकाता निवासी मिलिंद सामंतो के रूप में की गई है। आरोपी से टाउन थाना में पुलिस पूछताछ कर रही है। सोना बरामदगी की जानकारी इनकम टैक्स विभाग को दी गई है। इनकम टैक्स की टीम भी आरोपी से पूछताछ करने पहुंची है। भारत-बांग्लादेश सीमा से सटे किशनगंज में सोना तस्करी का अंतरराष्ट्रीय रैकेट सक्रिय है। कुछ दिन पहले भी बीएसएफ और डीआरआई की टीम अलग-अलग जगहों से तस्करी का सोना बरामद कर तस्करों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस मामले में आरोपी की किशनगंज में रिश्तेदारी का भी खुलासा हुआ था। तस्कर बांग्लादेश से अवैध तरीके से सोना भारत में प्रवेश कराते हैं। इसके लिए खेतों का इस्तेमाल किया जा रहा है। गिरोह सोना को कोलकाता, दिल्ली व मुंबई जैसे बड़े शहरों में बेचता है। किशनगंज के एसपी सागर कुमार ने बताया कि वाहन तलाशी के दौरान पुलिस को तस्करी का सोना बरामद करने में सफलता मिली है। तस्कर से पूछताछ की जा रही है। इनकम टैक्स की टीम को भी बुलाया गया है। टाउन थाना में कार्रवाई जारी है। तलाशी के दौरान सोना मिला
पुलिस के अनुसार रामपुर चेकपोस्ट पर नियमित वाहन तलाशी के दौरान रविवार रात करीब 11.30 बजे पुलिस को पूर्णिया की ओर से आ रही लग्जरी कार दिखाई दी। पुलिस ने उसे रोककर तलाशी लेनी शुरू की तो कार में रखे पिट्ठू बैग से एक किलो 400 ग्राम सोना बरामद हुआ। सोना मिलते ही पुलिस ने चालक मिलिंद सामंतो को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कोलकाता से सोना लेकर सिलीगुड़ी जा रहा था। हालांकि आरोपी सोना से संबंधित कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। सोमवार को थाने में इनकम टैक्स की टीम भी पूछताछ कर रही है।
https://ift.tt/sYzcX9T
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply