अररिया में शुक्रवार देर रात तेज रफ्तार कार और बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना रानीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीगंज-सर्सी मार्ग पर हुई। मृतकों की पहचान रानीगंज प्रखंड के मझुवा पूरब पंचायत के लकुनमा गांव निवासी रमन कुमार ऋषिदेव ( 30 ) और घोलटू मुखिया के रूप में हुई है। घायल युवक का नाम अखिलेश ऋषिदेव है, जो मृतक रमन का भाई बताया जा रहा है। घायल अखिलेश ऋषिदेव ने अस्पताल में बताया कि वे तीनों स्प्लेंडर बाइक पर सवार होकर रानीगंज से अपने घर लकुनमा गांव लौट रहे थे। रास्ते में विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल का इलाज जारी स्थानीय लोगों और रानीगंज पुलिस की मदद से सभी घायलों को तुरंत रानीगंज रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद रमन कुमार ऋषिदेव और घोलटू मुखिया को मृत घोषित कर दिया। घायल अखिलेश का इलाज अस्पताल में जारी है। रानीगंज थानाध्यक्ष रवि रंजन ने बताया कि शवों को कब्जे में ले लिया गया है और पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही अस्पताल में मृतकों के परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
https://ift.tt/MQxXFqL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply