DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

कार्यस्थलों पर लैंगिक सुरक्षित माहौल बनाएं : समन्वयक

भास्कर न्यूज | किशनगंज जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध 16 दिवसीय एवं 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत डीआरडीए भवन में जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध उन्मुखीकरन कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ डीआरडीए निदेशक, श्रम अधीक्षक, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने कार्यस्थल पर महिलाओं की भागीदारी एवं उसकी सुरक्षा हेतु अपने अपने विचार रखे।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कार्यस्थलों पर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वर्ष 2013 में यौन उत्पीड़न से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम प्रिवेंशन ऑफ सेक्सुअल हरासमेंट एट वर्कप्लेस एक्ट के विषय पर अवगत कराना था। उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला मिशन समन्वयक शहबाज़ आलम ने बताया कि यह अधिनियम किसी भी कर्मचारी, विशेषकर महिला, के सम्मान, गरिमा तथा सुरक्षित वातावरण के अधिकारों की रक्षा करता है। पॉश अधिनियम 2013 का उद्देश्य सभी कार्यस्थलों पर सुरक्षित, सम्मानजनक और लैंगिक-संवेदनशील वातावरण तैयार करना है। यह अधिनियम महिलाओं को यौन उत्पीड़न से बचाने के लिए कानूनी प्रक्रिया, शिकायत प्रणाली और दंड का ढांचा प्रदान करता है। कानून विशाखा दिशानिर्देशों 1997 पर आधारित है ।जिन्हें सर्वोच्च न्यायालय ने कार्यस्थल पर सुरक्षा हेतु अनिवार्य बनाया था।पॉश अधिनियम शारीरिक, मौखिक, इशारों, लिखित या दृश्य किसी भी प्रकार के अशोभनीय व्यवहार को यौन उत्पीड़न मानता है। यह अधिनियम सरकारी, निजी, संगठित, असंगठित, शिक्षण संस्थानों, हॉस्पिटल, एजीओ, फैक्ट्री, दुकान, कार्यस्थल, गाड़ी, ट्रेनिंग स्थान आदि सभी जगह लागू होता है।पॉश अधिनियम कार्यस्थल पर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने का प्रभावी कानूनी ढांचा है। इसका उद्देश्य न केवल घटनाओं के बाद न्याय देना है, बल्कि ऐसी घटनाओं को रोकना भी है। प्रत्येक नियोक्ता और कर्मचारी का कर्तव्य है कि वे इस कानून का पालन करें और सुरक्षित, सम्मानजनक और सकारात्मक कार्य वातावरण तैयार करें। उन्मुखीकरन कार्यक्रम में केंद्र प्रशासक वन स्टॉप सेंटर, रोशनी परवीन, पारा लीगल पर्सनल, पवन कुमार, जेंडर विशेषज्ञ सुशील कुमार झा, लेखा सहायक, बसंत कुमार सी-बॉक्स पर पंजीकृत किशनगंज जिले के सभी संस्थान के प्रबंधक एवं संस्थापक, ज़िले की सभी महिला पर्यवेक्षिका एवं स्वास्थ्य विभाग के सभी एएनएम उपस्थित हुए।


https://ift.tt/5IYsCrk

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *