निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने रोसड़ा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी उपेंद्रनाथ वर्मा के ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की है। आय से अधिक संपत्ति के मामले में पटना, रोसड़ा (समस्तीपुर) स्थित उनके आवासों और रोसड़ा कार्यालय में बुधवार, 26 नवंबर 2025 को छापेमारी की गई। ब्यूरो ने उपेंद्रनाथ वर्मा के खिलाफ निगरानी थाना कांड संख्या 099/25, दिनांक 25.11.2025 के तहत भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। उन पर लगभग 1,16,90,319/- रुपये की प्रत्यानुपातिक धनार्जन का आरोप है, जो उनकी ज्ञात आय से करीब 86.3% अधिक है। माननीय विशेष न्यायालय, निगरानी, पटना से प्राप्त सर्च वारंट के आलोक में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना की दो तलाशी टीमों ने यह कार्रवाई की। पटना स्थित आवास पर डीएसपी अभिजीत कौर के नेतृत्व में छापेमारी की गई। तलाशी के दौरान उपेंद्रनाथ वर्मा के ठिकानों से 10,50,600/- रुपये नकद और 27,30,297/- रुपये के आभूषण बरामद हुए हैं। इसके अतिरिक्त, प्राथमिकी में दर्ज 11 डीड के अलावा 3 अन्य जमीन के डीड (कुल 14 डीड) भी मिले हैं। छापेमारी में विभिन्न बीमा कंपनियों में निवेश के कागजात, एक इनोवा कार, एक स्विफ्ट डिजायर कार और एक बैंक पासबुक भी जब्त किया गया है। प्राप्त सभी कागजातों का विश्लेषण किया जा रहा है और तलाशी एवं अनुसंधान कार्य अभी जारी है।
https://ift.tt/iLgPFeQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply