DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

‘कार्यकर्ता पार्टी के लिए खंजर भोंकने का काम करते हैं’:बेगूसराय में जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन में बोले सांसद; मंत्री ने कहा- 5 साल में 1 करोड़ को रोजगार देंगे

विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली प्रचंड जीत और नीतीश कुमार के एक बार फिर मुख्यमंत्री बनने पर जदयू की ओर से गुरुवार को बेगूसराय में भव्य कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यकर्ता सम्मेलन में मौजूद झंझारपुर के सांसद रामप्रीत मंडल ने कहा कि जब मंदिर बचेगा तब ना मंदिर में बताशा मिलेगा। उन्होंने कहा कि एक बताशा के लिए मंदिर तोड़ते हैं, वे कार्यकर्ता पार्टी के लिए खंजर भोंकने का काम करते हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं को समर्पित भाव से एकजुट रहकर पार्टी के लिए काम करने की अपील करते हुए कहा कि चुनाव के समय में कुछ कार्यकर्ता इधर से उधर हो जाते हैं जो पार्टी में खंजर भोंकने के समान है। चेरिया बरियारपुर विधायक अभिषेक आनंद ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ़ होते हैं। मटिहानी के पूर्व विधायक राज कुमार सिंह ने कहा कि बिहार को विकसित तथा सीएम नीतीश कुमार के हाथ को मजबूत करने का काम जेडीयू के कार्यकर्ता ने ही किया है। इसलिए इस पूरे सम्मान पाने का हकदार हमारा सभी जेडीयू के कार्यकर्ता हैं। ‘जदयू का हर कार्यकर्ता नीतीश के लिए ढाल बनकर रहेगा’ कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जदयू के कार्यकारी जिलाध्यक्ष भूमिपाल राय ने कहा कि जो लोग सत्ता को पारिवारिक जागीर समझते थे, उन्हें जनता ने करारा जवाब दिया है। जदयू का हर एक कार्यकर्ता नीतीश कुमार की ढाल बनकर खड़ा है और आगे भी खरा रहेगा। उन्होंने कहा कि बेगूसराय में जदयू दो लाख से अधिक सदस्य बनाने का काम करेगा। महानगर अध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि यह जीत विपक्ष के लिए चेतावनी है, नीतीश कुमार बिहार की जनता को आवाज हैं, कार्यकर्ता ही हमारी ताकत हैं। मंत्री मदन सहनी बोले- अगले 5 साल में 1 करोड़ लोगों को रोजगार मिलेगा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार बिहार की जनता से वादा किए हैं कि अगले 5 वर्षों में बिहार के एक करोड़ लोगों को नौकरी के साथ रोजगार देंगे। उस पर उन्होंने काम करना शुरू कर दिया है। राजनीतिक, सामाजिक और अर्थशास्त्री सब लोग मेहनत करते हैं। ‘अगर नीतीश आरक्षण नहीं देते तो मैं मंत्री नहीं बनता’ मंत्री ने कहा कि हमारे पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने पार्टी के लिए मेहनत कर बेगूसराय में विधानसभा की 7 सीटों में से 5 सीटों पर एनडीए को प्रचंड बहुमत से जीत दिलाने का काम किया है। इसके लिए उन्हें मेहनत के रूप में यह सम्मान रूपी पुरस्कार जरूर मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार बिहार में अति पिछड़ा, पिछड़ा, दलित एवं महिलाओं को अगर आरक्षण नहीं देते तो आज मेरे जैसा लोग मंत्री नहीं बनता। नीतीश कुमार ने न केवल आरक्षण दिया है, बल्कि सभी क्षेत्रों में काम किया है। इनके काम की चर्चा देश से बाहर भी होती है, कई राज्य बिहार का मॉडल अपना चुके हैं। कंकौल स्थित प्रेक्षागृह-सह-आर्ट में आयोजित कार्यक्रम में जिला भर के जदयू कार्यकर्ता शामिल हुए तथा मतदाताओं का आभार जताया। मौके पर मंजू वर्मा, रीना सिंह, नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ धनकू, पूर्व मेयर संजय कुमार, नंदलाल राय, अरुण महतो, हरे कृष्ण एवं बीहट नगर परिषद अध्यक्ष बबीता देवी सहित जदयू के सभी प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।


https://ift.tt/wJVodQa

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *