कारोबारी के बेटे की दबंगई! फॉर्च्यूनर से स्कूल वैन में मारी टक्कर, 2 छात्राएं घायल; ड्राइवर को भी पीटा
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के महानगर क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक स्क्रैप कारोबारी के बेटे की दबंगई का सनसनीखेज मामला सामने आया है. तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने माउंट कार्मेल स्कूल की वैन को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद हादसे में दो छात्राएं घायल हो गईं. घटना के बाद फॉर्च्यूनर ड्राइवर ने वैन चालक के साथ मारपीट भी की. पुलिस ने दोनों चालकों को हिरासत में ले लिया और फॉर्च्यूनर को सीज कर मुकदमा दर्ज कर लिया.
क्या है पूरा मामला?
एसीपी महानगर अंकित कुमार ने बताया कि हादसा सुशील कुमार अग्रवाल के बेटे रजत अग्रवाल द्वारा तेज रफ्तार में फॉर्च्यूनर चलाने के कारण हुआ. सुशील अलीगंज के रहने वाले स्क्रैप कारोबारी हैं और फॉर्च्यूनर उनकी फर्म त्रिदेव इंटरप्राइजेज के नाम रजिस्टर्ड है. शुक्रवार सुबह माउंट कार्मेल स्कूल की वैन बच्चियों को लेकर नीरा हॉस्पिटल की ओर जा रही थी, जबकि फॉर्च्यूनर मिडलैंड हॉस्पिटल की ओर से आ रही थी.
टक्कर लगने से 2 बच्चियां घायल
पुलिस जांच में पता चला कि फॉर्च्यूनर की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह अनियंत्रित होकर वैन से टकरा गई और पास की एक इमारत की बाउंड्रीवॉल पर लगे होर्डिंग में जा घुसी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. वैन में सवार सात छात्राएं डर के मारे चीखने-पुकारने लगीं. हादसे में 15 और 13 साल की दो छात्राएं घायल हो गईं.
वैन चालक के साथ की मारपीट
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद रजत फॉर्च्यूनर से उतरा और वैन चालक पवन को पकड़कर खींचने और पीटने लगा. आसपास के लोगों ने किसी तरह पवन को रजत के चंगुल से छुड़ाया और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल बच्चियों को महानगर स्थित सिविल अस्पताल पहुंचाया. एक बच्ची के कंधे में गंभीर चोट के कारण उसे भर्ती करना पड़ा, जबकि दूसरी बच्ची को प्राथमिक उपचार के बाद अभिभावकों को सौंप दिया गया. वैन में सवार बाकी पांच बच्चियां सुरक्षित हैं.
पुलिस ने फॉर्च्यूनर को सीज कर दिया
एसीपी अंकित कुमार ने बताया कि फॉर्च्यूनर चालक रजत के खिलाफ लापरवाही से कार चलाने और मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है. फॉर्च्यूनर को सीज कर दिया गया है और दोनों चालकों से पूछताछ जारी है. पुलिस ने अभिभावकों को आश्वासन दिया है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/hx2Waqm
Leave a Reply