रोहतास जिले के काराकाट थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 45 लीटर देसी महुआ शराब बरामद की है। थाना प्रभारी विवेक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बेलवाई टोला में छापेमारी की। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही शराब तस्कर मौके से फरार हो गया। थाना प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई इलाके में बढ़ रही शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से की गई थी। बरामद शराब को जब्त कर नष्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। फरार आरोपी के खिलाफ थाने में नामजद प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए आसपास के क्षेत्रों में नाकेबंदी कर मुखबिरों के जरिए तलाश तेज कर दी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, बेलवाई टोला और आसपास के गांवों में देसी शराब की तस्करी लंबे समय से चल रहा था, जिससे युवाओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा था। पहले भी पुलिस ने कई बार छापेमारी की है, लेकिन कारोबारी अक्सर फरार होने में सफल रहे हैं। थाना प्रभारी ने चेतावनी दी है कि शराब माफिया को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि फरार तस्कर को जल्द ही गिरफ्तार कर सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। यह कार्रवाई क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
https://ift.tt/zZEGHyS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply