वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी अपने पार्टी के रक्सौल जिला संगठन के जिला प्रभारी कामेश्वर साहनी की हत्या के चार दिन बाद उनके परिजनों से मिलने दरपा थाना क्षेत्र के तिनकोनी स्थित उनके घर पहुंचे। परिजनों से मुलाकात के बाद उन्होंने नीतीश सरकार पर हमला बोला। मुकेश सहनी ने कामेश्वर साहनी की हत्या पर दुख व्यक्त किया और परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि यह हत्या आपसी रंजिश में की गई है। सहनी ने पुलिस प्रशासन के लोगों से भी बात की और अपराधियों को जल्द पकड़ने का भरोसा जताया। नीतीश कुमार से छिन जाएगी CM की कुर्सी इस दौरान, मुकेश सहनी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार उनके हाथ से निकल गया है और उनका इकबाल खत्म हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि गृह मंत्रालय उनके हाथ से निकल चुका है और कुछ दिनों में कुर्सी भी छिन जाएगी। सहनी ने पुलिस अधिकारियों पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी केवल पैसे कमाने में लगे हैं, अपराधियों से मिलकर वसूली कर रहे हैं, और पैसे लेकर हत्याएं करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल वे पुलिस प्रशासन पर भरोसा कर रहे हैं कि अपराधियों को जल्द पकड़ा जाएगा। यदि ऐसा नहीं होता है, तो आगे की रणनीति बनाकर कार्रवाई की जाएगी। पैसे की उगाही में लगे हैं पुलिसकर्मी पूर्व विधि मंत्री डॉ. अमीन अहमद ने भी नीतीश कुमार के इकबाल खत्म होने की बात कही। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी केवल पैसे की उगाही में लगे हैं और कामेश्वर साहनी की हत्या के चार दिन बाद भी उनके हाथ खाली हैं। उन्होंने पुलिस को तीन से चार दिन का समय देते हुए कहा कि यदि अपराधी नहीं पकड़े जाते हैं, तो आगे की कार्रवाई की जाएगी। मुकेश सहनी के जाने के बाद, मृतक कामेश्वर साहनी के छोटे भाई महेश साहनी ने बताया कि मुकेश सहनी ने उन्हें अपराधियों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया है।
https://ift.tt/4nvtLeB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply