कानपुर पुलिस उपायुक्त यातायात रवीन्द्र कुमार ने लोक आस्था के महापर्व छठ के दृष्टिगत अटल घाट, पनकी नहर और अर्मापुर नहर के घाटों का भौतिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छठ पूजा प्रबंधक समिति से भी वार्ता की। निरीक्षण के दौरान, उपायुक्त महोदय ने छठ पूजा आयोजन स्थलों पर यातायात और पार्किंग व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पूजा स्थल तक आने-जाने वाले मार्गों पर सुगम और सुरक्षित यातायात सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पर्याप्त पार्किंग और बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाए। पर्व के अवसर पर, समुचित स्थानों पर पर्याप्त यातायात पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए, ताकि यातायात व्यवस्था सुगम, सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनी रहे। निरीक्षण के दौरान यातायात व्यवस्था की वास्तविक स्थिति का अवलोकन किया गया। मार्गों पर वाहनों की आवाजाही को सुगम और सुरक्षित बनाए रखने हेतु संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। सभी नागरिकों से अपील की जाती है कि वे यातायात नियमों का पालन करें। किसी भी असुविधा की स्थिति में ट्रैफिक कंट्रोल रूम (9305104340) या ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर (9305104387) पर संपर्क कर सकते हैं।
https://ift.tt/ph3Gg8W
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply