कानपुर एयरपोर्ट इतना महंगा, लखनऊ जाकर फ्लाइट लेने को मजबूर लोग… आखिर कितना डिफरेंस

कानपुर एयरपोर्ट इतना महंगा, लखनऊ जाकर फ्लाइट लेने को मजबूर लोग… आखिर कितना डिफरेंस

किसी भी शहर के विकास में एयरपोर्ट का एक महत्वपूर्ण स्थान होता है. जब भी किसी शहर से एयरपोर्ट की सुविधा शुरू होती है तो यह माना जाता है कि पर्यटन हो या व्यापार, उस शहर का विकास होना सुनिश्चित है. शायद यह नियम एक समय मैनचेस्टर ऑफ ईस्ट कहे जाने वाले उत्तर प्रदेश के औद्योगिक शहर कानपुर पर लागू नहीं होता.

उसका सबसे बड़ा कारण यह है कि कानपुर से इक्का-दुक्का फ्लाइट शुरू तो हुई है, लेकिन उसमें से ज्यादातर इतनी महंगी हैं कि लखनऊ जाकर वहां से फ्लाइट लेना ज्यादा सस्ता पड़ता है.

यात्रियों का भी यह मानना है कि एयरपोर्ट शुरू तो कर दिया गया, लेकिन फ्लाइट और सुविधाएं सभी की कमी है, जिसकी वजह से लखनऊ से आना-जाना ज्यादा सुविधाजनक और सस्ता पड़ता है.

आज हम आपको बताते है कि कैसे कानपुर से फ्लाइट लेना ज्यादा महंगा है, जबकि लखनऊ जाकर फ्लाइट लेना सस्ता पड़ता है.

मुंबई के यात्रियों को पड़ता है महंगा

दोनों शहरों के बीच किराए और अन्य सुविधाओं की तुलना के लिए हमने मुंबई का उदाहरण लिया है. इसका कारण है कि कानपुर से बड़ी संख्या में यात्रियों का आवागमन होता है. उदाहरण के लिए हमने हवाई सेवा कंपनी, दिन, समय सबको एक रखा है दोनों शहरों के लिए. दोनों शहरों की तुलना करने के लिए दिन लिया गया है 30 सितंबर का.

Kanpur Air

फ्लाइट का चयन किया गया है इंडिगो का, क्योंकि कानपुर से इंडिगो की फ्लाइट ही जाती है. एयरपोर्ट जाने के लिए ओला की कैब का इस्तेमाल किया गया और फ्लाइट का चयन मुंबई के लिए किया गया. इस तुलना के बाद पता चलेगा कि मुंबई की फ्लाइट कानपुर से सस्ती पड़ती है या फिर लखनऊ से.

कानपुर में रहकर लखनऊ से मुंबई जाना ज्यादा सस्ता

अगर 30 सितंबर को तारीख को बेस बनाया जाए तो कानपुर से रोज की तरह मात्र एक फ्लाइट मुंबई जाती है, जबकि लखनऊ से कई फ्लाइट दिन भर मुंबई के लिए जाती है. 30 सितंबर के लिए कानपुर से मुंबई के लिए जो इंडिगो की फ्लाइट जाती है, उसका किराया 8356 रुपए है. कैब करके एयरपोर्ट तक जाने का किराया तकरीबन 400 रुपए आता है.

Kanpur Fare

इसके अलावा अगर शहर के किसी एक प्वाइंट को बेस बना लिया जाए तो वहां से एयरपोर्ट तक जाने में तकरीबन 50 मिनट का समय लगता है. इसका मतलब कानपुर से मुंबई जाने पर कुल खर्चा 8756 रुपए पड़ेगा और एयरपोर्ट जाने तक का समय लगेगा तकरीबन 50 मिनट.

अब बात करते हैं लखनऊ से मुंबई फ्लाइट की. वहां से मुंबई के लिए इंडिगो की फ्लाइट का किराया 4349 है. अगर कैब की बात करें तो तकरीबन 1200 लगते हैं कानपुर से लखनऊ एयरपोर्ट जाने में.

Lucknow Fare

कुल समय की बात करें तो तकरीबन 1.30 घंटे लगते है लखनऊ एयरपोर्ट तक जाने में. इस तरह कुल 5519 रुपए में लखनऊ से मुंबई पहुंचा जा सकता है.

इस तरह से लखनऊ के मुकाबले कानपुर से मुंबई जाना तकरीबन 3241 रुपए महंगा पड़ता है यानी तकरीबन 60 प्रतिशत महंगा. अन्य शहरों के लिए यह अंतर कम है लेकिन फिर भी लखनऊ के मुकाबले ज्यादा है.

लखनऊ से आना-जाना सुविधाजनक

अगर कानपुर के निवासियों की बात करें तो यात्रियों को लखनऊ से आना जाना ज्यादा सुविधाजनक पड़ता है. कानपुर में रहने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रशांत जौहरी का कहना है कि जितना समय कानपुर एयरपोर्ट तक जाने में लगता है उससे बस आधे घंटा ज्यादा लखनऊ एयरपोर्ट जाने में लगता है.

अगले महीने से एक्सप्रेसवे शुरू होने के बाद दोनों एयरपोर्ट जाने में बराबर का समय लगेगा. इसके अलावा दोनों जगहों से किराए में भारी अंतर है ऐसे में लखनऊ से जाना ज्यादा सस्ता पड़ता है.

Lacnow Air

मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाली रूमा मित्रा का कहना है कि दिल्ली से कानपुर की फ्लाइट के किराए में अंतर तो थोड़ा सा है, लेकिन कानपुर के लिए फ्लाइट सिर्फ एक है, जबकि लखनऊ के लिए कई फ्लाइट हैं. ऐसे में जिस समय काम खत्म हो तब फ्लाइट ले सकते है लेकिन कानपुर से ऐसा संभव नहीं है.

इसके अलावा कानपुर में नाइट लैंडिंग की सुविधा भी नहीं है, जिसकी वजह से रात की फ्लाइट भी नहीं ले सकते है. इसके अलावा अन्य सुविधाएं भी लखनऊ एयरपोर्ट पर काफी अच्छी है, जबकि कानपुर एयरपोर्ट पर नहीं है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/DcYlUC8