जिले के चौथम प्रखंड स्थित सिद्ध शक्तिपीठ माता कात्यायनी मंदिर में नववर्ष 2026 का आगाज सुबह से ही पूजा-अर्चना के साथ हुआ। इस अवसर पर मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। खगड़िया जिले के आम और खास लोगों ने मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। इसी मौके पर हिंदी भाषा साहित्य परिषद खगड़िया एवं अखिल भारतीय साहित्य सृजन मंच के तत्वावधान में एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। गुरुवार दोपहर साढ़े बारह बजे खगड़िया के वरीय उपसमाहर्ता विवेक सौगंध ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। इस सम्मेलन में खगड़िया सहित कई जिलों के कवियों ने शिरकत की और अपनी कविताओं का पाठ किया। कार्यक्रम में खगड़िया सदर विधायक बबलू मंडल, वरीय उपसमाहर्ता विवेक सौगंध सहित कई अधिकारी और हजारों की संख्या में श्रद्धालु तथा स्थानीय लोग मौजूद रहे। न्यास समिति के सदस्यों द्वारा प्रसाद का वितरण भी किया गया। न्यास समिति के उपाध्यक्ष युवराज शंभू, भवेश कुमार, त्रिभुवन कुमार, विनोद यादव और कैलाश वर्मा सहित स्थानीय समिति के सदस्य सक्रिय दिखे। वरीय उपसमाहर्ता विवेक सौगंध ने बताया कि नववर्ष के अवसर पर लोगों की भारी भीड़ जुटी है और भविष्य में इस मंदिर में और अधिक विकास कार्य किए जाएंगे।
https://ift.tt/Plutofc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply