DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

कांग्रेस हिंदुओं के खिलाफ नफरत फैला रही, भाजपा ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी पर साधा निशाना

तेलंगाना में एक पॉलिटिकल विवाद तब शुरू हो गया जब कांग्रेस की अंदरूनी मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी की हिंदू देवताओं के बारे में की गई आम बात वायरल हो गई, जिस पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और भारत राष्ट्र समिति (BRS) ने तीखी प्रतिक्रिया दी। मंगलवार (2 दिसंबर, 2025) को नए बने डिस्ट्रिक्ट कांग्रेस कमेटी (DCC) के चीफ और दूसरे सीनियर नेताओं को संबोधित करते हुए, मिस्टर रेड्डी ने पार्टी के अंदर अलग-अलग तरह की बातों और हिंदू धर्म में बहुत लोगों की मौजूदगी के बीच एक जैसी बात बताई। अपने खास इनफॉर्मल अंदाज में, मुख्यमंत्री ने कहा कि हिंदू धर्म में लगभग तीन करोड़ देवी-देवता हैं, और हर मौके और हर हालात के लिए एक भगवान माना गया है।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी के हिंदू देवी-देवताओं पर दिए गए बयान की कड़ी आलोचना करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को कांग्रेस पर “मुस्लिम लीग” जैसी सोच के साथ हिंदुओं के खिलाफ नफरत फैलाने का आरोप लगाया।
तेलंगाना में सत्तारूढ़ कांग्रेस की मंगलवार को हुई कार्यकारिणी की बैठक में रेड्डी ने कहा था कि पार्टी सभी को साथ लेकर चलती है और अलग-अलग विचार रखने वाले लोग पार्टी में शामिल हैं। उन्होंने पार्टी की तुलना हिंदू-धर्म से करते हुए कहा था कि श्रद्धालु कई देवी-देवताओं की पूजा करते हैं।

रेड्डी ने कहा था, “हिंदुओं के कितने देवता हैं, तीन करोड़। अविवाहितों के लिए हनुमान हैं। उन लोगों के लिए एक अन्य देवता हैं, जो दो बार शादी करते हैं।’’
भाजपा के राज्यसभा सदस्य और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने रेड्डी के बयान को हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करार दिया और कांग्रेस पर “मुस्लिम लीग-माओवादी” की विचारधारा के साथ काम करने का आरोप लगाया।

इसे भी पढ़ें: Haryana: महिला ने दो साल में तीन बच्चियों की हत्या की, शक से बचने के लिए बेटे की भी हत्या की

उन्होंने भाजपा मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा, “कांग्रेस ने अर्बन नक्सली मानसिकता के साथ पूरे संवैधानिक ढांचे को बदनाम करने की हद पार कर दी है और हिंदू धर्म के प्रति नफरत फैलाना ‘मुस्लिम लीग’ का एजेंडा है।”
त्रिवेदी ने कहा कि ऐसे बयान बर्दाश्त नहीं किए जा सकते।
उन्होंने कहा, “उन्होंने (रेवंत रेड्डी ने) हाल ही में कहा था कि कांग्रेस मतलब मुसलमान और मुसलमान मतलब कांग्रेस। …आप मुस्लिम समाज के साथ जाएं, हमें कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन यदि आप हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करेंगे, तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

भाजपा नेता ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी स्कूल के बच्चों को ‘राधे-राधे’ कहकर उनका अभिवादन न करने की सलाह देकर हिंदू देवी-देवताओं का “अपमान” किया है।
त्रिवेदी ने कहा कि सुक्खू का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बच्चे उन्हें ‘राधे-राधे’ कहकर अभिवादन करते दिख रहे हैं और मुख्यमंत्री उनसे पूछ रहे हैं कि ‘राधे-राधे कहने की क्या जरूरत है?’
भाजपा नेता ने पूछा, “क्या कांग्रेस और राहुल गांधी ने हिंदू धर्म के उन्मूलन का एजेंडा आगे बढ़ाना शुरू कर दिया है? क्या कांग्रेस ने अपने मुख्यमंत्रियों को भारतीय संस्कृति तथा हिंदुओं के देवी-देवताओं पर सीधा हमला करने का निर्देश दिया है?”

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तानी ISI के लिए जासूसी! नूंह का वकील जुटाता था टेरर फंडिंग के लिए पंजाब से पैसा

त्रिवेदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी सांसद इमरान मसूद का कथित बयान, जिसमें उन्होंने जमीयत उलेमा-ए-हिंद (जेयूएच) प्रमुख मौलाना महमूद मदनी की ‘जिहाद’ संबंधी टिप्पणियों का समर्थन किया है, यह दिखाता है कि विपक्षी दल अपने ‘मुस्लिम लीग एजेंडा’ को कितना आगे बढ़ा चुका है।
उन्होंने कहा, “मदनी के ‘जिहाद’ शब्द पर बयान देने के बाद उसे समझाने के लिए इमरान मसूद आगे आए… यह वही इमरान मसूद हैं, जिन्होंने कभी कहा था ‘मोदी जी की बोटी-बोटी काट डालूं।’ उस समय वह कांग्रेस में नहीं, बल्कि समाजवादी पार्टी में थे।”

त्रिवेदी ने कहा, राहुल गांधी स्पष्ट करें… कि क्या कांग्रेस अब ऐसे सभी लोगों को पार्टी में शामिल करेगी, जो नफरत, सांप्रदायिक तनाव वाले विचारों को बढ़ावा देते हैं और उनसे इस तरह की व्याख्या या गलत व्याख्या करवाएगी?”
भाजपा के एक अन्य सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने रेड्डी को कांग्रेस का एटीएम बताया और कहा कि हिंदू देवी-देवताओं के बारे में उनकी टिप्पणी न केवल आपत्तिजनक, बल्कि घृणित भी है।

उन्होंने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘इससे पता चलता है कि कांग्रेस के भीतर हिंदुओं के प्रति किस तरह का जहर भरा हुआ है।’’
पात्रा ने कहा, रेड्डी जी, आपको अभी तक समझ नहीं आया? कांग्रेस पर सुदर्शन चक्र चल गया है और वह टुकड़ों में बिखर गई है… इसके बावजूद आप भगवान हनुमान, शिव और विष्णु के खिलाफ जहर उगल रहे हैं। पार्टी (कांग्रेस) को इसके परिणाम भुगतने होंगे।
पात्रा ने कहा, हनुमान जी कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की लंका जला देंगे – जो लोग (संसद भवन परिसर में) हाथों में तख्तियां लेकर घूम रहे हैं। आप यह देखेंगे।

त्रिवेदी ने कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी पर भी निशाना साधा, जिन्होंने मीडिया के एक सवाल पर ‘‘भौ-भौ’’ कहा था। उनसे पूछा गया था कि मीडिया में ऐसी खबरें हैं कि सत्तारूढ़ दल के कुछ सदस्य संसद परिसर में कुत्ता लाने पर उनकी टिप्पणी के लिए उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाने की कोशिश कर रहे हैं।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री की टिप्पणी और चौधरी की प्रतिक्रिया “अत्यंत निंदनीय” है।

News Source- PTI Information 


https://ift.tt/6W7wXJL

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *