उत्तराखंड का चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड एक बार फिर चर्चाओं में आ गया है। बीते कल भाजपा नेता सुरेश राठौर की कथित पत्नी और टीवी एक्ट्रेस उर्मिला सनावर ने फेसबुक पर लाइव आकर इस केस में भाजपा नेता के शामिल होने का दावा किया। जिसके बाद आज कांग्रेस ने भी इस पूरे मामले पर भाजपा पर आरोप लगाया है कि वो इस मामले के सबूतों को मिटाने का काम कर रही है। उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पहले सबको उर्मिला सनावर की वीडियो दिखाई। फिर उन्होंने पीएम मोदी से इस मामले में सीबीआई जांच कराने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में अगर 10 दिनों के अंदर सीबीआई जांच की संस्तुति नहीं होती है तो वो आंदोलन करेंगे। बता दें कि उर्मिला ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर दावा किया था की, अंकिता भंडारी हत्याकांड में भाजपा के नेताओं का हाथ था। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि अंकिता को मारने से पहले उसके साथ दुष्कर्म हुआ था। पहले जानिए उर्मिला सनावर ने वीडियो में क्या कहा था 1. ऑडियो में गट्टू और घटना का जिक्र उर्मिला ने कहा कि उनके पास एक रिकॉर्डिंग है, जिसमें हत्याकांड का पूरा जिक्र है। लोग लगातार बोलते जा रहे हैं कि गट्टू उस रात क्या कर रहा था, जब अंकिता भंडारी हत्याकांड हुआ। उन्होंने स्पष्ट किया कि दुष्यंत कुमार गौतम के बारे में कोई आपत्ति नहीं क्योंकि उनकी आवाज वायरल हो रही है, लेकिन ऑडियो में उनके पति ने दुष्यंत का नाम लिया। उन्होंने सवाल उठाया कि आरती गौड़ ने उस रात बुलडोजर क्यों चलवा दिया था, और सबसे पहले बुलडोजर उसी कमरे में चला, जहां हत्या हुई थी। 2. सामूहिक दुष्कर्म की आशंका उर्मिला ने पूछा कि क्या उस रात सभी लोग सामूहिक दुष्कर्म करने जा रहे थे। उन्होंने बताया कि रिकॉर्डिंग में कुछ लोगों के नाम आए हैं, लेकिन गट्टू का नाम सीधे तौर पर नहीं आया, सिर्फ गट्टू-गट्टू करके पुकारा जा रहा था। उन्होंने कहा कि सुरेश राठौर ने रिकॉर्डिंग में कहा कि “वो गट्टू जिसे तू अपना भाई कहती है, वही उस रात जा रहा था।” 3. सोशल मीडिया और सेक्स रैकेट का संबंध उर्मिला ने बताया कि सुबह उठकर वह गंगा स्नान कर फोटो डालता है सोशल मीडिया पर। उन्होंने आरोप लगाया कि आरती गौड़ के पास वीडियो और ऑडियो है, जिसमें दुष्यंत कुमार गौतम की आवाज भी है, और आरती गौड़ कहीं ना कहीं सेक्स रैकेट में शामिल है। उन्होंने कहा कि लड़कियां इसी रैकेट के लिए सप्लाई की जाती हैं, और फ्लैट देने वाला सुरेश राठौर इस काम में मदद कर रहा है। 4. पीड़िता और सामजिक अपराध पर चिंता उर्मिला ने भावुक होते हुए कहा कि यह सब 19 साल की लड़की के साथ हो रहा था, जो गरीब माता-पिता की बेटी थी और रिसेप्शन में काम कर रही थी। उन्होंने कहा कि पूरी उत्तराखंड की धरती पर भूचाल आ गया, उस बच्ची की आत्मा अंदर से झकझोरती होगी। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के वृद्ध और प्रभावशाली लोग उसे ग्रुप सेक्स के लिए तैयार कर रहे थे। 5. आरोप महिलाओं और सामाजिक पदाधिकारियों पर उर्मिला ने कहा कि इसमें महिलाएं भी शामिल थीं, जैसे जिला पंचायत सदस्य। उन्होंने जोर देकर कहा कि सब दरिंदे हैं, और यह सोचकर ही शर्म आती है कि पोती की उम्र की बच्ची के साथ ऐसा क्या हो रहा था। उन्होंने यह भी कहा कि अगर वे ही चीजें झेल रहे हैं तो कल्पना करो कि 19 साल की लड़की ने क्या झेला होगा, उसकी चीखें सुनकर ही दिल दहल जाता है। अब पढ़िए प्रेस कॉन्फ्रेंस में गोदियाल ने क्या मुद्दे उठाए ———— हत्याकांड की पूरी कहानी जानने के लिए ये खबर पढ़ें… अंकिता भंडारी मर्डर-भाजपा नेता के बेटे समेत 3 को उम्रकैद:उत्तराखंड में 2 साल 8 महीने बाद कोर्ट का फैसला, हत्या करके शव नहर में फेंका था उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में भाजपा नेता और पूर्व मंत्री के बेटे पुलकित आर्य समेत 3 को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। पुलकित के अलावा उसके दो कर्मचारी सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता को भी सजा सुनाई गई है। कोटद्वार जिला कोर्ट ने इस मामले में 2 साल 8 महीने के बाद फैसला दिया है। तीनों दोषियों पर 50 -50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। (पढ़ें पूरी खबर)
https://ift.tt/XKmp1Io
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply