मोतिहारी में अपराध और अवैध कब्जे के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई ने राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी है। मेयर प्रीति कुमारी के पति और राजद नेता देवा गुप्ता के बाद अब नगर निगम वार्ड संख्या 39 की पार्षद रिंकू रानी के पति तथा कांग्रेस नेता हरि सिंह पर पुलिस अधीक्षक ने 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। अवैध कब्जा मामले की जांच जारी जानकारी के अनुसार, कांग्रेस नेता हरि सिंह पर छतौनी थाना क्षेत्र में जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप है। पीड़ित पक्ष की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की। हालांकि, हरि सिंह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस की सख्ती और निष्पक्षता हरि सिंह की लगातार फरारी और गिरफ्तारी में विफलता के बाद पुलिस अधीक्षक ने कड़ा रुख अपनाते हुए 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि कानून के सामने कोई बड़ा या छोटा नहीं होता और जमीन पर अवैध कब्जा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राजनीतिक प्रभाव और आगे की कार्रवाई सूत्रों के अनुसार, हरि सिंह कांग्रेस के बड़े नेताओं के करीबी माने जाते हैं। ऐसे में पुलिस की यह कार्रवाई जिले में निष्पक्ष और सख्त प्रशासनिक रवैये के रूप में देखी जा रही है। अब यह देखने वाली बात है कि फरार आरोपी कब और कैसे पुलिस की गिरफ्त में आता है और इसका राजनीतिक स्तर पर क्या असर पड़ता है।
https://ift.tt/AytlBSz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply