DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण का विवादित बयान:बोले-ऑपरेशन सिंदूर के पहले दिन भारत हारा था, हमारे विमानों को मार गिराया गया, बड़ी सेना का क्या जरुरत

महाराष्ट्र के पूर्व CM और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने दावा किया है कि ऑपरेशन सिंदूर के पहले ही दिन भारत को हार का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा कि चार दिन चले इस संघर्ष के दौरान भारतीय विमानों को मार गिराया गया। पुणे में मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए चव्हाण ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से विमानों को गिराए जाने की आशंका के चलते भारतीय वायुसेना पूरी तरह ग्राउंडेड रही। कांग्रेस नेता ने कहा,“ऑपरेशन सिंदूर के पहले दिन 7 मई को जो आधे घंटे की हवाई झड़प हुई, उसमें हमें पूरी तरह पराजय मिली, लोग मानें या न मानें। वायुसेना पूरी तरह ग्राउंडेड थी और एक भी विमान नहीं उड़ा। अगर ग्वालियर, भटिंडा या सिरसा से कोई विमान उड़ता, तो पाकिस्तान उन्हें मार गिराता। इसी वजह से वायुसेना को पूरी तरह रोक दिया गया था। उन्होंने बड़ी सेना रखने की जरूरत पर भी सवाल उठाया और कहा कि भविष्य में युद्ध हवा में लड़े जाएंगे। 12 लाख सैनिकों को किसी और काम में लगाया जाए चव्हाण ने कहा,“हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमने देखा कि सेना की जमीन पर एक किलोमीटर तक भी कोई हलचल नहीं हुई। दो-तीन दिनों में जो कुछ भी हुआ, वह सिर्फ हवाई और मिसाइल युद्ध था। आगे भी युद्ध इसी तरह लड़े जाएंगे। ऐसे में क्या हमें 12 लाख सैनिकों की बड़ी सेना बनाए रखने की जरूरत है, या उन्हें किसी और काम में लगाया जा सकता है?” ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय लड़ाकू विमानों को गिराए जाने के दावे डिफेंस अटैची के बयान के बाद सामने आए थे। हालांकि भारत ने इंडोनेशिया में एक सेमिनार के दौरान दिए गए डिफेंस अटैची के कथित प्रस्तुतीकरण से जुड़ी रिपोर्टों को खारिज कर दिया था। कहा था कि उनके बयान को संदर्भ से अलग पेश किया गया। उनकी मंशा और उद्देश्य को गलत तरीके से दर्शाया गया। 7 मई को शुरू हुआ था ऑपरेशन सिंदूर गौरतलब है कि 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। इसमें 26 लोगों की जान गई थी। इसी के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत 7 मई को की गई। इसके बाद पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई की, जिससे 7 से 10 मई के बीच संघर्ष हुआ। इस ऑपरेशन के दौरान भारत ने दावा किया था कि उसने राफेल लड़ाकू विमानों, स्कैल्प मिसाइलों और हैमर बमों की मदद से सिर्फ 23 मिनट में 100 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया गया। ये खबर भी पढ़ें:
ऑपरेशन सिंदूर-पाकिस्तान डमी फाइटर जेट के झांसे में फंसा था:उसके एयर डिफेंस सिस्टम के ऑन होते ही भारत ने स्ट्राइक की थी ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायु सेना ने दुश्मन के एयर डिफेंस कवच को तोड़ने की ऐसी नायाब तरकीब अपनाई थी, जिसे इस संघर्ष की बड़ी उपलब्धि के तौर पर हमेशा याद रखा जाएगा। भारतीय वायु सेना ने असली फाइटरों जेट की जगह डमी फाइटर जेट का इस्तेमाल किया था। इसके लिए अनमैंड एरियल व्हीकल्स (UAV) का सहारा लिया गया था। पढ़ें पूरी खबर…


https://ift.tt/NQ7q0hm

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *