सिटी रिपोर्टर | शेखपुरा मनरेगा योजना को समाप्त कर नाम बदले जाने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सोमवार को एक दिवसीय अनशन का आयोजन किया जाएगा। यह अनशन शेखपुरा शहर के स्टेशन रोड स्थित आजाद हिंद आश्रम, कांग्रेस पार्टी कार्यालय परिसर में किया जाएगा। इस संबंध में कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रभात कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि वर्ष 2005 में तत्कालीन मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने करोड़ों गरीबों और मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) लागू किया था। इस योजना से बिहार सहित पूरे देश के मजदूरों को लाभ मिला। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान केंद्र सरकार मनरेगा को कमजोर करने और समाप्त करने की दिशा में कदम उठा रही है तथा इसके स्थान पर ऐसे कानून लाए जा रहे हैं, जो महात्मा गांधी के विचारों और आदर्शों के विपरीत हैं। उन्होंने कहा कि इससे मजदूरों के रोजगार और अधिकारों पर सीधा असर पड़ रहा है। प्रभात कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि कांग्रेस कमेटी इस एक दिवसीय अनशन के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट कर मनरेगा योजना को पुनः प्रभावी रूप से बहाल करने की मांग करेगी।
https://ift.tt/3owA6cy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply